भारतीय महिला टीम को साल भर बाद मिली टी-20 विश्व कप की इनामी राशि
भारतीय महिला क्रिकेट टीम पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप में उपविजेता रही थी। अब एक साल बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम को उनकी इनामी राशि दे दी है। इसके अलावा मार्च में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेली थी, बोर्ड ने इस सीरीज का भुगतान भी कर दिया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
महिला टीम का सारा बकाया अब चुका दिया गया है- सूत्र
BCCI के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "BCCI ने पिछले महीने भारतीय महिला टीम के सभी सदस्यों को टी-20 विश्व कप के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज की राशि का दावा करने के लिए एक चालान भेजने के लिए कहा था। एक बार जब खिलाड़ियों ने चालान भेज दिया, तो हमने एक या दो दिन में उनका भुगतान कर दिया। इस प्रकार, महिला टीम का सारा बकाया अब चुका दिया गया है।"
पिछले महीने चर्चा में आया था ये मामला
पिछले महीने ब्रिटेन के एक समाचार पत्र टेलीग्राफ ने यह खुलासा किया था कि भारतीय टीम को अब तक इनामी राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इसके बाद से यह मामला चर्चा में आया और अब इसका भुगतान किया गया है। बता दें टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम की अगुवाई हरमनप्रीत कौर ने की थी। खिताबी मुकाबले में भारत को मेजबान ऑस्ट्रेलिया से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
03 जून को इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम
भारतीय टीम की सभी खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप के लिए पुरस्कार राशि के रूप में लगभग 19 लाख रुपये मिले हैं। यह राशि इंग्लैंड रवाना होने से पहले खिलाड़ियों को मिल गई थी। बता दें भारतीय महिला टीम 3 जून को इंग्लैंड पहुंची थी।
ऐसा है भारत के इंग्लैंड दौरे का कार्य्रक्रम
भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 16 जून से शुरू होने वाले इकलौते टेस्ट मैच से हो जाएगी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला वनडे 27 जून को ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 30 जून और तीन जुलाई को खेला जाएगा। टी-20 सीरीज की शुरुआत 09 जुलाई से होने वाले मुकाबले से होगी। टी-20 सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच 11 और 14 जुलाई को खेला जाएगा
लम्बे अंतराल के बाद टेस्ट खेलेगी महिला टीम
भारतीय महिला टीम ने अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैसूर में खेला था। इस मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 34 रनों से हराया था।