भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में रचा इतिहास, बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 370/5 का स्कोर बनाया।
यह भारतीय महिला टीम का वनडे में सर्वोच्च स्कोर दर्ज हो गया।
भारत से जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार शतक (102) लगाया। उनके अलावा प्रतिका रावल (67), स्मृति मंधाना (73) और हरलीन देओल (89) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
आइए भारत के द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
रिकॉर्ड
भारतीय महिला टीम ने दर्ज किया अपना नया रिकॉर्ड
महिला क्रिकेट के इतिहास में यह विश्व का 15वां सबसे बड़ा स्कोर है।
भारतीय महिला टीम ने अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा। इससे पहले भारतीय टीम का पिछला सर्वोच्च स्कोर 358/2 रन था, जो 2017 में आयरलैंड के ही खिलाफ बनाया था।
पिछले साल भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 358/5 का स्कोर बनाया था।
भारतीय महिला टीम ने सिर्फ तीसरी बार ही 350 से अधिक रन का स्कोर दर्ज किया है।
शतक
रोड्रिगेज ने लगाया अपना पहला शतक
भारतीय टीम ने 156 के स्कोर पर जब अपना दूसरा विकेट खोया, तब रोड्रिगेज क्रीज पर आई।
उन्होंने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। क्रीज पर टिकने के बाद उन्होंने अपनी रन गति में इजाफा किया और 90 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
इस बीच उन्होंने देओल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 183 रन की बड़ी साझेदारी भी निभाई।
हरलीन
अपने दूसरे वनडे शतक से चूकी हरलीन
देओल 84 गेंदों पर 89 रन बनाकर आउट हुई। वह अपने वनडे करियर के दूसरी शतक से चूक गई।
मंधाना ने अपने वनडे करियर का 30वां अर्धशतक लगाया। वह 54 गेंदों पर 73 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए।
प्रतिका ने अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। वह 61 गेंदों पर 67 रन की पारी खेलकर आउट हुई।
अन्य रिकॉर्ड्स
भारतीय पारी में बने ये अन्य रिकॉर्ड्स
भारतीय पारी से 4 बल्लेबाजों ने 50+ स्कोर किए हैं।
यह सिर्फ तीसरा ऐसा मौका है, जब भारत से 4 बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रनों की पारी खेली है। इससे पहले 2004 और 2024 में वेस्टइंडीज में भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा किया था।
यह पहली बार है जब भारतीय पारी में 2 बार 150+ रन की साझेदारी हुई है।
बता दें कि मंधाना और प्रतिका ने पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की।