LOADING...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, इन्हें मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय महिला टीम घोषित

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, इन्हें मिला मौका

Jan 24, 2026
03:01 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 मार्च से खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तान होंगी। वहीं, उपकप्तान की कमान स्मृति मंधाना के हाथों में सौंपी गई है। इससे पहले 17 जनवरी को दौरे पर खेली जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया था।

टीम

ऐसी है भारतीय टेस्ट टीम

भारतीय महिला टेस्ट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा और सायली सतघरे। भारत की टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिगेज, भारती फुलमाली और श्रेयंका पाटिल।

जानकारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम

भारत की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी, काश्वी गौतम, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिगेज और हरलीन देओल।

Advertisement

शेड्यूल

ऐसा है सीरीज का शेड्यूल

सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला 15 फरवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दूसरा मैच 19 फरवरी को मनुका ओवल में और आखिरी मुकाबला 21 फरवरी को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का पहला वनडे मैच 24 फरवरी को ब्रिस्बेन के मैदान पर होगा। दूसरा और तीसरा वनडे होबार्ट के मैदान पर 27 फरवरी और 1 मार्च को खेला जाएगा। सीरीज का एकमात्र टेस्ट मैच 6 मार्च से पर्थ में शुरू होगा।

Advertisement