श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम घोषित, हरमनप्रीत कौर बनीं कप्तान
दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज के संन्यास के कुछ घंटो बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हरमनप्रीत कौर को श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी है। जून-जुलाई में होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए BCCI ने टीमों का ऐलान किया है। अनुभवी तेज गेंदबाजों झूलन गोस्वामी को वनडे टीम में नहीं चुना गया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 टीम में जेमिमाह, राधा और मेघना को मिली जगह
टी-20 सीरीज के लिए टीम में जेमिमाह रोड्रिग्स और सब्भिनेनी मेघना की वापसी हुई है। इन दोनों खिलाड़ियों ने विमेंस टी-20 चैलेंज में ट्रेल ब्लेजर्स की ओर से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, जेमिमाह वनडे टीम में जगह नहीं बना सकी है। वहीं बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज राधा यादव की भी टी-20 टीम में वापसी हुई है। उन्होंने मार्च 2021 में अपना पिछला वनडे मैच खेला था।
हरलीन देओल की वनडे टीम में हुई वापसी
हरलीन देओल की वनडे टीम में वापसी हुई है। उन्होंने फरवरी 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और उसके बाद से कोई वनडे नहीं खेला है। उन्हें पिछले साल न्यूजीलैंड में खेले गए वनडे विश्व कप में भी जगह नहीं मिल सकी थी। ऑलराउंडर स्नेह राणा और बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज एकता बिष्ट किसी भी टीम में नहीं चुने गए हैं। वहीं तानिया भाटिया भी टी-20 टीम से बाहर हो गई हैं।
भारत की वनडे और टी-20 टीमें
भारतीय वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया (विकेटकीपर) और हरलीन देओल। भारतीय टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमाह रोड्रिग्स और राधा यादव।
23 जून से शुरू होगी टी-20 सीरीज
भारतीय महिला टीम के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 23 जून को होने वाले पहले टी-20 मैच से हो जाएगी। इसके बाद अगले दो मैच क्रमशः 25 और 27 जून को खेले जाएंगे। दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 01 जुलाई से हो जाएगी। वहीं 04 और 07 जुलाई को बचे हुए दो वनडे खेले जाएंगे। बता दें टी-20 सीरीज दांबुला में जबकि वनडे सीरीज कैंडी में खेली जाएगी।