
महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में जीता भारत, मैच में बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हरा दिया है। इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की है।
पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी (52) और एशले गार्डनर (67) के अर्धशतकों की मदद से नौ विकेट खोकर 264 रन बनाए।
जवाब में भारत ने यात्सिका भाटिया और शफाली वर्मा के अर्धशतक से लक्ष्य हासिल किया।
मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया से राचेल हेन्स और एलिसा हीली की सलामी जोड़ी ने 41 रन जोड़कर सधी हुई शुरुआत दिलाई। मध्यक्रम में बेथ मूनी (52) और एशले गार्डनर (67) ने अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पंहुचा दिया। भारत की ओर से झूलन गोस्वामी (3/37) ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
जवाब में यात्सिका भाटिया (64) और शफाली (56) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीं निचले क्रम में स्नेह राणा (30) और दीप्ति शर्मा (31) ने उपयोगी पारी खेलकर जीत दिलाई।
शफाली वर्मा
शफाली ने लगाया अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए शफाली वर्मा ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया। शफाली ने 86 गेंदों में अपना पहला वनडे अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना (22) के साथ मिलकर 59 रन जोड़े और टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई।
शफाली ने 91 गेंदों में सात चौकों की मदद से 56 रन बनाए। उन्हें सोफी मोलिनक्स ने पारी के 30वें ओवर में बोल्ड कर दिया।
यात्सिका भाटिया
यात्सिका भाटिया ने लगाया अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
आज के मुकाबले में यात्सिका भाटिया ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। उन्होंने 69 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 64 रन बनाए और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक दर्ज किया।
इस बीच उन्होंने दूसरे विकेट के लिए शफाली के साथ मिलकर 101 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।
बाएं हाथ की बल्लेबाज यात्सिका 180 के टीम स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुई
जानकारी
एलिसे पेरी ने पूरे किए 5,000 अंतरराष्ट्रीय रन
एलिसे पेरी ने 47 गेंदों में दो चौकों की मदद से 26 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5,000 रन पूरे कर लिए हैं।
बल्लेबाजी
मूनी और गार्डनर ने लगाए अर्धशतक
पिछले मैच में शतक लगाने वाली मूनी ने आखिरी वनडे में भी शानदार पारी खेली। उन्होंने 64 गेंदों में छह चौकों की मदद से 52 रन बनाए।
वहीं गार्डनर ने 62 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्के की मदद से 67 रन बनाए।
मूनी और गार्डनर ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 98 रनों की अहम साझेदारी भी की।
इनके अलावा ताहलिया मैकग्राथ ने 32 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली।
रिकॉर्ड
भारत ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले 26 मैचों से चले आ रहे जीत के सिलसिले को रोक दिया है।
आज के मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम आखिरी बार कोई वनडे मैच 29 अक्टूबर 2017 को हारे थे। तब से ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं ने द्विपक्षीय सीरीज में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड (दो बार), इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को हराया है।