कोरोना के कारण इंग्लैंड के प्रस्तावित दौरे से पीछे हटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भले ही इंग्लैंड ने इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी करा दी है, लेकिन अब भी तमाम देश मैदान में वापसी नहीं कर पा रहे हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम सितंबर में इंग्लैंड में त्रिकोणीय सीरीज़ खेलने जाने वाली थी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम इस प्रस्तावित दौरे से पीछे हट चुकी है। इससे पहले भारतीय टीम का जून में होने वाले इंग्लैंड दौरा भी कोरोना के कारण स्थगित करना पड़ा था।
जून में ही द्विपक्षीय सीरीज़ के लिए इंग्लैंड जाने वाली थी भारतीय टीम
भारतीय महिला टीम जून में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज़ खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस सीरीज़ को स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम इंग्लैंड आ रही है और वह इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका तथा भारत के बीच त्रिकोणीय सीरीज़ के आयोजन की कोशिश करेंगे।
लगातार बढ़ रहे कोरोना के कारण यात्रा नहीं कर सकेगी भारतीय टीम- रिपोर्ट
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, "समर के अंत के समय दक्षिण अफ्रीकी टीम के आने की स्थिति में ऐसा सोचा गया था कि तीनों टीमें मिलकर त्रिकोणीय सीरीज़ खेलेंगी, लेकिन भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों का मतलब है कि वे यात्रा नहीं कर सकेंगे।" रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि भारत के नहीं आने की स्थिति में दक्षिण अफ्रीका के साथ ही सीरीज़ को बड़ा करने की कोशिश की जाएगी
जून में ही पुरुष टीम ने भी रद्द किया था अपना श्रीलंका दौरा
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को जून के आखिर में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ के लिए श्रीलंका का दौरा करना था, लेकिन इस दौरे को रद्द कर दिया गया था। BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था, "जून-जुलाई में दौरा करना संभव नहीं हैं और हमने श्रीलंकन बोर्ड को इस बात से अवगत करा दिया है। हालांकि, हम बाद में यह सीरीज़ खेलने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।"
मार्च से ही मैदान से दूर हैं भारतीय क्रिकेटर्स
भारत की महिला और पुरुष दोनों ही टीमें मार्च से ही मैदान से दूर हैं। महिला टीम ने 2020 महिला टी-20 विश्वकप फाइनल के रूप में अपना आखिरी मैच खेला था। पुरुष टीम ने फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर अपना आखिरी मुकाबला खेला था। दक्षिण अफ्रीकी टीम मार्च में वनडे सीरीज़ के लिए भारत आई थी, लेकिन पहला मैच बारिश और बाकी मैच कोरोना के कारण नहीं खेले गए।