Page Loader
हरमनप्रीत कौर बनीं सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली खिलाड़ी
हरमनप्रीत कौर टी-20 सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं (तस्वीर: ट्विटर/@Rajasthan Royals)

हरमनप्रीत कौर बनीं सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली खिलाड़ी

Dec 15, 2022
04:29 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। हरमनप्रीत ने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को पीछे छोड़ते हुए अपना 140वां मुकाबला खेला। इस मैच में भारतीय टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था । आईए रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।

रोहित शर्मा

हरमनप्रीत से आगे केवल रोहित शर्मा

हरमनप्रीत महिला टी-20 क्रिकेट में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। कुल मिलाकर (पुरुष और महिला क्रिकेट) में वह सिर्फ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से पीछे हैं। जिन्होंने 148 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। हरमनप्रीत भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने हाल ही में टी-20 प्रारूप में कप्तान के तौर पर 50वीं जीत हासिल की थी। उन्हीं की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को सुपर ओवर में ऐतिहासिक जीत मिली थी।

एलिसा पेरी

हरमनप्रीत ने दिग्गजों को पीछे छोड़ा

अपना 140वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली हरमनप्रीत ने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को पीछे छोड़ा है। उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए 139 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग लिया है। डैनी वायट (136), एलिसा हीली (135) और एलिसा पेरी (129) अब हरमनप्रीत से कम टी-20 मैच खेलने वाली खिलाड़ी हैं। कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स ने रिकॉर्ड (68) टी-20 मैच जीते हैं।

न्यूजीलैंड

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने में चौथे नंबर पर है हरनमनप्रीत

हरमनप्रीत महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान के रूप में चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 85 मैचों में 30.21 की औसत से 1,843 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक (103 बनाम न्यूजीलैंड) के अलावा छह अर्धशतक हैं। केवल एडवर्ड्स (2,529), लैनिंग (2,425), और बेट्स (2,006) ने उनसे ज्यादा रन बनाए हैं। हरमनप्रीत ने कप्तान के रूप में 85 मैचों में भाग लिया है। उनसे आगे केवल एडवर्ड्स (93) और लैनिंग (92) है।

शफाली वर्मा

तीसरे टी-20 में भारत को मिली हार

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे टी-20 में टॉस हारकर पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 172 रन बनाए थे। इसमें एलीसा पेरी ने 75 रन की शानदार पारी खेली थी। ग्रेस हैरिस ने सिर्फ 18 गेंद में 41 रन बना दिए थे। शफाली वर्मा ने 52 रन की पारी खेली। जिसकी मदद से भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 151 रन ही बना सकी।