बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स ने नहीं डरेंगे भारतीय बल्लेबाज- मिचेल जॉनसन
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स का दबदबा रहने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया भी दौरे पर नाथन लियोन समेत चार स्पिनर्स लाई है, लेकिन मिचेल जॉनसन का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज इससे डरने वाले नहीं हैं।
जॉनसन ने कहा, "लियोन के अनुभव का भारतीय बल्लेबाज सम्मान करेंगे, लेकिन भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स से डरने वाले नहीं है। भारतीय बल्लेबाज कदमों का अच्छा इस्तेमाल करके स्पिन अच्छी खेलते हैं।"
नागपुर
2008 के बाद पहली बार नागपुर में टेस्ट खेलेगी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया 2008 के बाद पहली बार नागपुर में टेस्ट खेलेगी। उस मैच में जेसन क्रेजा ने 12 विकेट हासिल किए थे। लियोन का खेलना तो तय है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंगारू टीम दो ऑफ-स्पिनर्स के साथ उतरेगी या नहीं।
35 सालों से ऑस्ट्रेलिया ने कभी एक टेस्ट में दो विशेषज्ञ ऑफ-स्पिनर नहीं उतारे हैं। इस बार टीम में लियोन के अलावा 22 साल के टॉड मर्फी को भी शामिल किया गया है।