
35 सालों से ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट में नहीं खेले हैं दो ऑफ-स्पिनर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ उतरने वाली है। दौरे के लिए टीम में चार स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया गया है जिनमें एक 22 साल के टॉड मर्फी भी हैं।
फॉक्स क्रिकेट के मुताबिक, 35 सालों से कंगारूओं ने एक टेस्ट में दो विशेषज्ञ ऑफ-स्पिनर नहीं उतारे हैं। नाथन लियोन 115 मैच खेल चुके हैं और उनका खेलना तय है। ऐसे में ऑफ-स्पिनर मर्फी के इस सीरीज में डेब्यू करने पर संदेह है।
संयोजन
क्या टूटेगा ऑस्ट्रेलिया का 35 साल पुराना रिवाज?
सात फर्स्ट-क्लास मैचों में 29 विकेट ले चुके मर्फी को लियोन के साथ यदि डेब्यू कराया जाता है तो 35 सालों से चला आ रहा रिवाज टूट जाएगा। आखिरी बार 1988 में पाकिस्तान दौरे पर टिम मे और पीटर लेलर के रूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए दो ऑफ-स्पिनर एक साथ मैदान पर उतरे थे।
वहीं इस बात की उम्मीद अधिक है कि बाएं हाथ के स्पिनर एस्टन एगर को मौका मिले क्योंकि वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।