भारत बनाम न्यूजीलैंड: सोमवार से मुंबई में चार दिन का कैंप करेंगे भारतीय टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी
क्या है खबर?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से होगी और इसके बाद इसी महीने के अंत में दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है। भारतीय टेस्ट टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो केवल टेस्ट मैचों में ही खेलते दिखेंगे।
ये सभी टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से पहले सोमवार से मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में चार दिन के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे।
खिलाड़ी
ये खिलाड़ी करेंगे मुंबई में प्रैक्टिस
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट में टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार अजिंक्या रहाणे तीन दिन से ट्रेनिंग कर रहे हैं। रहाणे के अलावा अन्य कुछ खिलाड़ी सोमवार से ट्रेनिंग शुरु करेंगे।
शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा, केएस भरत, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा सोमवार से ट्रेनिंग शुरु कर सकते हैं। मुंबई में ट्रेनिंग के लिए विकेट नदीम मेमन ने बनाया है।
आराम
टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों को दिया गया है आराम
जून से ही बॉयो-बबल का हिस्सा रहने वाले सीनियर तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है। शमी और बुमराह की गैरमौजूदगी में इशांत शर्मा और उमेश यादव गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।
टी-20 सीरीज में टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है।
जानकारी
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
अजिंक्या रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
विराट कोहली
दूसरे टेस्ट में कप्तानी करेंगे कोहली
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 25 नवंबर से कानपुर में खेला जाना है। इस मैच में कोहली नजर नहीं आएंगे। कोहली ने टी-20 सीरीज में भी नहीं खेलने का निर्णय लिया है।
हालांकि, मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए कोहली वापस आएंगे और टीम की कमान संभालेंगे। वानखेड़े में होने वाले मैच में 100 प्रतिशत दर्शकों को आने की छूट दी जा सकती है।