Page Loader
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस साल वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, कार्यक्रम की हुई घोषणा
19 अक्टूबर से शुरू होगा भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस साल वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, कार्यक्रम की हुई घोषणा

Mar 30, 2025
02:45 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने आगामी सत्र 2025-26 के लिए अपने कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसके अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी। CA के कार्यक्रम के मुताबिक, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे और 6 टी-20 मैच खेलेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस साल के अंत में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ एशेज सीरीज की भी मेजबानी करेगी। आइए कार्यक्रम के बारे में जानते हैं।

भारत 

19 अक्टूबर से शुरू होगा भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा 

भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर को पर्थ में होने वाले पहले वनडे से हो जाएगी। इसके बाद दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा वनडे मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। वहीं, 29 अक्टूबर से टी-20 सीरीज शुरू होगी। इसके बाद 31 अक्टूबर (मेलबर्न), 2 नवंबर (बेल्लेरीव), 6 नवंबर (गोल्ड कोस्ट) और 8 नवंबर (गाबा) को बचे हुए टी-20 मैच खेले जाएंगे।

बयान 

CA ने बयान किया जारी  

पहली बार, ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम 2025-26 के घरेलू सत्र में सभी राज्यों और क्षेत्रों में खेलेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बयान जारी करते हुए कहा, "2025-26 का सत्र सभी 8 ऑस्ट्रेलियाई राज्यों और क्षेत्रों में पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने वाला पहला सत्र होगा, जिसमें कैनबरा और होबार्ट दोनों ही अपनी 5 मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान भारत की मेजबानी करेंगे।"

एशेज 

21 नवंबर से शुरू होगी एशेज सीरीज 

21 नवंबर से एशेज सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा। 4 दिसंबर से गाबा में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में होगा। बॉक्सिंग-डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है। आखिर में 4 जनवरी, 2026 से एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा।

मेजबानी 

इस साल दक्षिण अफ्रीका की भी मेजबानी करेगी ऑस्ट्रेलिया 

ऑस्ट्रेलिया को 10 अगस्त से टी-20 सीरीज और उसके बाद 19 अगस्त से वनडे सीरीज भी खेलनी है। इसका कार्यक्रम इस प्रकार से है: पहला टी-20: 10 अगस्त, मार्रा स्टेडियम, डार्विन दूसरा टी-20: 12 अगस्त, मार्रा स्टेडियम, डार्विन तीसरा टी-20: 16 अगस्त, कैजलिस स्टेडियम, केर्न्स पहला वनडे: 19 अगस्त, कैजलिस स्टेडियम, केर्न्स दूसरा वनडे: 22 अगस्तग्रे, ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके तीसरा वनडे: 24 अगस्त, ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके