Page Loader
श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले मुंबई में 14 दिन क्वारंटाइन रहेगी भारतीय टीम

श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले मुंबई में 14 दिन क्वारंटाइन रहेगी भारतीय टीम

लेखन Neeraj Pandey
Jun 12, 2021
11:05 am

क्या है खबर?

लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए श्रीलंका निकलने से पहले भारतीय टीम को 14 दिन क्वारंटाइन रहना होगा। शिखर धवन की अगुवाई में दूसरे दर्जे की भारतीय टीम 14 जून से मुंबई में अपना क्वारंटाइन शुरु करेगी। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस दौरे के लिए टीम का ऐलान किया था और पांच खिलाड़ियों को पहली बार टीम में शामिल किया था। क्वारंटाइन पूरा करके टीम श्रीलंका के लिए निकलेगी।

श्रीलंका

श्रीलंका में भी तीन दिन क्वारंटाइन रहेंगे भारतीय खिलाड़ी

मुंबई में अपने होटल में इकट्ठा होने से पहले भारतीय खिलाड़ी कोरोना टेस्ट से गुजरेंगे और फिर होटल में दो हफ्ते रहने के दौरान उनका लगातार टेस्ट किया जाता रहेगा। 28 जून को टीम श्रीलंका पहुंचेगी और वहां भी वे तीन दिन क्वारंटाइन रहेंगे। इसके बाद टीम को पहले छोटे-छोटे ग्रुप में और फिर बाद में एक साथ ट्रेनिंग करने की छूट मिलेगी। 26 जुलाई तक टीम दौरा खत्म करके वापस आ जाएगी।

पहला मौका

इन पांच खिलाड़ियों को मिला पहली बार मौका

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अच्छे प्रदर्शन का लाभ कई युवा खिलाड़ियों को मिला है। इस साल हुए विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले देवदत्त पड़िकल पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। उनके अलावा नितीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, रुतुराज गायकवाड़ और चेतन सकारिया को भी पहली बार मौका मिला है। सकारिया ने निलंबित हुए IPL के इस सीजन में खूब प्रभावित किया था।

टीम

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पड़िकल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पाण्डेय, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

शेड्यूल

भारत के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम

लिमिटेड ओवर्स की यह पूरी सीरीज कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला वनडे: 13 जुलाई। दूसरा वनडे: 16 जुलाई। तीसरा वनडे: 18 जुलाई। पहला टी-20: 21 जुलाई। दूसरा टी-20: 23 जुलाई। तीसरा टी-20: 25 जुलाई।