विश्व कप 2019: 15 अप्रैल को घोषित हो सकती है भारतीय टीम, जानें संभावित 15 खिलाड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI 15 अप्रैल को आगामी 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 23 अप्रैल से पहले सभी 10 देशों को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करने के लिए कहा है। बता दें कि 2019 क्रिकेट विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाना है। भारत और इंग्लैंड इस टूर्नामेंट की फेवरेट टीमें हैं। जानिए विश्व कप के लिए हमारी 15 सदस्यीय भारतीय टीम।
रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली के ज़िम्मे होगा टॉप ऑर्डर
विश्व कप के लिए हमने हमारी 15 सदस्यीय भारतीय टीम में रोहित शर्मा और शिखर धवन के साथ केएल राहुल को रिज़र्व ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया है। 2019 विश्व कप में लीग राउंड में सभी टीमों को 9-9 मैच खेलने हैं। ऐसे में टीम में रिज़र्व ओपनर का होना बेहद ज़रूरी होता है। इस टीम में तीन नंबर के लिए हमने विराट कोहली को चुना है। कप्तान कोहली तीन नंबर के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।
अंबाती रायडू, केदार जाधव और एम एस धोनी के ज़िम्मे रहेगा मिडिल ऑर्डर
विश्व कप के लिए चार नंबर का स्थान टीम प्रबंधन के लिए सबसे गंभीर समस्या है। हमने इस पोज़ीशन के लिए अंबाती रायडू और ऋषभ पंत को चुना है। लेकिन अंतिम 11 में इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को ही जगह मिलेगी। पांच नंबर के लिए अनुभवी एम एस धोनी ही कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की पहली पसंद हैं। साथ ही बैटिंग ऑलराउंडर केदार जाधव छह नंबर पर फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं।
हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा निभाएंगे ऑलराउंडर की भूमिका
विश्व कप के समय में इंग्लैंड में काफी गर्मी होंगी। ऐसे में हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। लेकिन परिस्थिति की मांग के अनुसार टीम को स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की भी आवश्यकता पड़ सकती है।
ये होंगे हमारे पांच गेंदबाज़
विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए एक तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर के साथ हमने तीन तेज़ गेंदबाज़ों को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी तीनों ही इंगलिश कंडीशंस में कारगार साबित हो सकते हैं। साथ ही कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को हमने बतौर स्पिनर टीम में शामिल किया है। इन दोनों ने ही सीमित ओवर की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड में ये कारगार साबित हो सकते हैं।
विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
15 सदस्यीय भारतीय टीम- रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, केदार जाधव, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, ऋषभ पंत (रिज़र्व विकेटकीपर)।