
पिछले 2 साल में भारतीय टीम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रहा खराब प्रदर्शन, देखिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पास इस समय दुनिया का सबसे मजबूत और अमीर क्रिकेट बोर्ड, बेहतरीन कोचिंग स्टाफ, सबसे बड़ी क्रिकेट लीग (IPL) और विराट कोहली-रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं।
इसके बावजूद उनका प्रदर्शन पिछले 2 साल से कुछ खास नहीं रहा है। बड़े-बड़े टूर्नामेंट में तो टीम हार ही रही है, खुद से कमजोर टीम के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।
ऐसे में आइए टीम की बड़ी हार पर एक नजर डालते हैं।
विश्व कप
अक्टूबर 2021 से से शुरू हुआ हार का सिलसिला
साल 2021 के अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप खेला गया था। कोहली टी-20 क्रिकेट में आखिरी बार कप्तानी कर रहे थे। टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम से था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में यह पहला मौका था, जब पाकिस्तान ने भारत को हराया।
इसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भी भारतीय टीम को हार मिली। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई।
अफ्रीका दौरा
दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे सीरीज दोनों हारे
टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से हार मिली।
इस टेस्ट सीरीज के बाद कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी भी छोड़ दी।
वनडे सीरीज में टीम की हालत और खस्ता हो गई और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम का क्लीन स्वीप कर दिया।
रोहित की जगह इस सीरीज में केएल राहुल कप्तान थे।
बनाम इंग्लैंड
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट हारे
इंग्लैंड के खिलाफ साल 2020 में खेली गई टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे थी। कोरोना के मामले आने के कारण पांचवां टेस्ट नहीं खेला गया।
यह मुकाबला साल 2022 में हुआ। रोहित चोटिल थे, ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया।
बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने 378 रन का लक्ष्य सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
एशिया कप
एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंचे, टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हारे
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का आगाज शानदार था। उन्होंने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया।
इसके बाद सुपर-4 में टीम आसानी से पहुंची, लेकिन वहां पहले पाकिस्तान से 5 विकेट से हारे और इसके बाद श्रीलंका ने 6 विकेट से मात दे दी।
भारत एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाया।
फिर साल 2022 के टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई। इंग्लैंड ने टीम को 10 विकेट से हरा दिया था।
अन्य सीरीज
बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज हारे
साल 2022 के आखिरी में भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर गई थी। 3 मैचों की वनडे में भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी हारे। पहले मैच में टीम को 5 विकेट से जीत मिली। इसके बाद दूसरा वनडे मुकाबला 10 विकेट से और तीसरा मुकाबला 21 रन से हार गए।
इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज भी जीत ली।
फाइनल
WTC फाइनल और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिली हार
भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, यहां भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम 10 साल से ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाई है और उसका इंतजार जारी है।
इसके बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम को 3-2 से हार मिली।
तीनों प्रारूप में 17 साल बाद पहला मौका रहा, जब वेस्टइंडीज टीम ने किसी सीरीज में भारत को हराया हो।