भारतीय टीम की टेस्ट, टी-20 में पहली और वनडे में दूसरी रैंकिंग, जानिए खिलाड़ियों का हाल
भले ही भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 जीत लिया हो, लेकिन रैंकिंग में इसका फायदा पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हुआ। पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर है। साथ ही दूसरे पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-2 से वनडे सीरीज हारने के बाद कंगारू टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम को अगर वनडे रैकिंग में शीर्ष पर पहुंचना है तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 2-1 से अपने नाम करनी होगी।
टेस्ट और टी-20 में नंबर-1 टीम
भारतीय टीम इस समय टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय की नंबर-1 टीम है। टेस्ट में भारतीय टीम की रेटिंग 118 और 3,434 अंक हैं। सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (118), तीसरे पर इंग्लैंड (115), चौथे पर दक्षिण अफ्रीका (104) और 5वें पर न्यूजीलैंड (100) है। टी-20 में भारतीय टीम की रेटिंग 264 और 15,589 अंक हैं। सूची में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम (261), तीसरे पर पाकिस्तान (254), चौथे पर न्यूजीलैंड (254) और 5वें पर दक्षिण अफ्रीका (251) है।
जडेजा नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर
इस समय सूर्यकुमार यादव टी-20 में नंबर-1 बल्लेबाज और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे में नंबर-1 गेंदबाज हैं। एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज और रविंद्र जडेजा नंबर-1, अश्विन नंबर-2 टेस्ट ऑलराउंडर, जडेजा नंबर-3 टेस्ट गेंदबाज, शुभमन गिल नंबर-2 वनडे बल्लेबाज और हार्दिक पांड्या टी-20 में नंबर-2 ऑलरउंडर बने हुए हैं।