भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: चेन्नई के चेपक स्टेडियम में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन? जानें आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने 13 में से 7 वनडे जीते हैं और 5 में उन्हें हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 5 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है और केवल 1 मैच ही गंवाया है। 21 में से 13 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं।
इन खिलाड़ियों ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन
महेन्द्र सिंह धोनी ने चेपक में 6 मैचों में सर्वाधिक 401 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं। वर्तमान खिलाड़ियों में विराट कोहली ने सर्वाधिक 283 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। बांग्लादेश के मोहम्मद रफीक ने 3 मैचों में सर्वाधिक 8 विकेट लिए हैं। वर्तमान गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए हैं।