Page Loader
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में कैसा रहा है भारतीय टेस्ट टीम का प्रदर्शन? जानिए रिकॉर्ड और आंकड़े

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में कैसा रहा है भारतीय टेस्ट टीम का प्रदर्शन? जानिए रिकॉर्ड और आंकड़े

Dec 25, 2020
05:46 pm

क्या है खबर?

26 दिसंबर से शुरू होने वाला दूसरा टेस्ट, मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा, जिसमें विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से आठ में मेजबान टीम को जीत मिली है। दूसरी तरफ भारत ने सिर्फ तीन मैच ही जीते हैं। आइए इस मैदान पर भारतीय टेस्ट टीम के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

हार-जीत

भारत ने मेलबर्न में जीता है अपना पिछला टेस्ट

भारत ने मेलबर्न में खेले गए अपने पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। धोनी की कप्तानी में 2014 में भारत ने यहां पर टेस्ट ड्रॉ किया था। इसके बाद कोहली की कप्तानी में 2018 में ऑस्ट्रेलिया पर 137 रन से जीत दर्ज की थी। ​साल 2014 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में कोहली और रहाणे ने शतक लगाए थे। वहीं 2018 में पुजारा ने 106 रनों की पारी खेली थी।

आंकड़े

मेलबर्न में भारतीय बल्लेबाजों के कुछ दिलचस्प आंकड़े

मेलबर्न में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (449) हैं। इसके अलावा वह सर्वाधिक चौके (43) लगाने वाले भारतीय भी हैं। मौजूदा टीम में से रहाणे ने यहां पर दो मैचों में सर्वाधिक 230 रन बनाए हैं। मेलबर्न में वीनू मांकड़ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने यहां पर दो शतक लगाए हैं। इस मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग (195) के नाम है।

प्रदर्शन

भारतीय गेंदबाजों के मेलबर्न में अहम आंकड़े

पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले मेलबर्न में सबसे अधिक (15) टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। इस मैदान पर कुंबले, कपिल देव और बी चंद्रशेखर ने दो बार 5-5 विकेट लिए हैं। ​मौजूदा टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2018 में यहां खेले गए टेस्ट में नौ विकेट लिए थे। पहली पारी में उन्होंने छह जबकि दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए थे। किसी एक पारी में बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी बुमराह (6/33) के ही नाम है।

महेंद्र सिंह धोनी

धोनी हैं सबसे सफल भारतीय विकेटकीपर

17 शिकार के साथ इस मैदान पर सबसे सफल भारतीय विकेटकीपर धोनी हैं। मेलबर्न में सबसे ज्यादा कैच सचिन तेंदुलकर (6) ने पकड़ी है। साल 2014 में हुई चौथे विकेट के लिए कोहली और रहाणे की 262 रन की साझेदारी भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है। लाला अमरनाथ और धोनी इस मैदान पर सबसे ज्यादा बार कप्तानी करने वाले भारतीय हैं। दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने दो-दो बार भारत की कमान संभाली है।

जानकारी

भारत ने मेलबर्न में तीन बार किया है 400 से अधिक का स्कोर

भारत ने तीन मौकों पर मेलबर्न में 400 से अधिक का स्कोर बनाया है। इस मैदान में भारत का उच्चतम स्कोर 465 है, जो 2014 में बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बनाया था। वहीं सबसे कम स्कोर 67 है, जो 1948 में बनाया गया था।