LOADING...
सिडनी में 47 साल से 1 भी टेस्ट नहीं जीत पाई है भारतीय टीम, जानिए आंकड़े 
भारतीय टीम सिडनी टेस्ट हर हाल में जीतना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

सिडनी में 47 साल से 1 भी टेस्ट नहीं जीत पाई है भारतीय टीम, जानिए आंकड़े 

Jan 02, 2025
02:38 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से शुरू होने वाला है। यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम के आंकड़े बेहद खराब रहे हैं। टीम ने यहां आखिरी टेस्ट मुकाबला 47 साल पहले साल 1978 में जीता था। उस मैच के बाद भारतीय टीम अब तक इस मैदान पर 1 भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है।

जीत

ऐसे मिली थी साल 1978 में भारतीय टीम को जीत 

1978 में खेले गए मुकाबले को भारतीय टीम ने पारी और 2 रन से जीता था। पहली पारी में कंगारू टीम 131 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में भारतीय टीम ने 396/8 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। कंगारू टीम की दूसरी पारी सिर्फ 263 रन पर खत्म हो गई थी। पहली पारी में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज भगवत चंद्रशेखर ने 4 विकेट झटके थे। दूसरी पारी में एरापल्ली प्रसन्ना ने 4 विकेट लिए थे।

आंकड़े

सिडनी में कैसे हैं भारतीय टीम के आंकड़े?

भारत ने सिडनी में कुल 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 1 में उसे जीत मिली है और 5 टेस्ट में हार का सामना किया है। 7 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। इस मैदान पर भारत का सर्वोच्च टीम स्कोर 705 रन है, जबकि सबसे कम स्कोर 150 रन रहा है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर आखिरी 3 टेस्ट मैच ड्रॉ खेले हैं। उससे पहले उसे साल 2012 और 2008 में हार का सामना करना पड़ा था।

मैदान

इस मैदान पर इन भारतीय खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन 

भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर ने 9 पारियों में 157 की औसत के साथ 785 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक शामिल थे। मौजूदा बल्लेबाजों में विराट कोहली ने 3 मैचों में 49.60 की औसत के साथ 148 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 2 मैचों में 42.50 की औसत से 170 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 2 टेस्ट में सिर्फ 4 विकेट लिए हैं। रविंद्र जडेजा ने 2 टेस्ट में कुल 6 विकेट लिए हैं।

हार

सिडनी में आखिरी बार कब हारा था भारत?

सिडनी में भारतीय टीम को आखिरी बार साल 2012 में हार मिली थी। इसके बाद खेले गए सभी 3 मैच ड्रॉ रहे हैं। उस मुकाबले को कंगारू टीम ने पारी और 68 रनों से जीता था। माइकल क्लार्क ने 329 रन की पारी खेली थी। भारतीय टीम की पहली पारी 191 रन पर खत्म हुई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 659/4 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 400 रन बनाए थे।