ऑस्ट्रेलिया में चोटिल खिलाड़ियों से परेशान भारतीय टीम, फिटनेस एक्सपर्ट ने बताए संभावित कारण
आमतौर पर चोट खेल का हिस्सा मानी जाती रही है, लेकिन जिस तरह से मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय खिलाड़ी चोटिल हुए हैं, ये चिंताजनक है। इस सीरीज के दौरान अब तक कई भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। इस बीच फिटनेस एक्सपर्ट्स ने असाधारण स्तर पर चोटिल हो रहे खिलाड़ियों को लेकर अपनी-अपनी राय रखी है। आइए एक नजर डालते हैं फिटनेस एक्सपर्ट ने क्या कहा है।
ये हैं भारत के चोटिल खिलाड़ी
चोटिल/अनफिट खिलाड़ियों की सूची: जसप्रीत बुमराह (एबडोमिनल स्ट्रेन), रवींद्र जडेजा (फ्रैक्चर), हनुमा विहारी (हैमस्ट्रिंग), रविचंद्रन अश्विन (पीठ में ऐंठन), ऋषभ पंत (कोहनी), केएल राहुल (कलाई), उमेश यादव (पिंडली), मोहम्मद शमी (फ्रैक्चर), नवदीप सैनी।
अचानक से वर्कलोड में बढ़ोतरी के कारण खिलाड़ी होते हैं चोटिल- एक्सपर्ट
दिल्ली रणजी टीम के पूर्व फिटनेस ट्रेनर निशांता बोर्डोलो का मानना है कि वर्कलोड में बढ़ोतरी से खिलाड़ी चोटिल हो सकते हैं। टाइम्स नाउ के मुताबिक उन्होंने कहा, "कोरोना के कारण खिलाड़ी पर्याप्त मैच नहीं खेल सके। लम्बे ब्रेक के बाद दोबारा से खेल शुरू हुआ और खिलाड़ियों पर वर्कलोड बढ़ गया। उन्होंने IPL खेला जिसके ठीक बाद टेस्ट सीरीज खेली। ऐसे में अचानक से वर्कलोड में बढ़ोतरी के कारण खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना बढ़ जाती है।"
खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए पर्याप्त फिट नहीं थे- एक्सपर्ट
स्पोर्ट्स मेडिसिन डॉक्टर पीएस मोहन चंद्रन का मानना है कि खिलाड़ी आइसोलेशन और क्वारंटाइन के कारण टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं थी। उन्होंने कहा, "यदि आपको पांच-दिवसीय मैच खेलना है, तो आपको सर्वोच्च फिटनेस की आवश्यकता होती है। कोरोना के कारण यह सामान्य सीजन से अलग था। खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए पर्याप्त फिट नहीं थे। IPL में लगातार मैच के कारण खिलाड़ी पर्याप्त ट्रेनिंग कर पाए।"
थके हुए शरीर पर अधिक एक्सरसाइज करने से लग सकती है चोट- एक्सपर्ट
मोहन चंद्रन ने आगे कहा, "आप इस स्तर पर टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से समझौता नहीं कर सकते। लेकिन एक थके हुए शरीर पर बहुत अधिक एक्सरसाइज करने से चोट लग सकती है। महामारी के कारण उतनी ट्रेनिंग नहीं हो सकी, जितनी सामान्य तौर पर की जाती रही है। उन्होंने आगे बताया, "जब खिलाड़ी मैच खेलने गए तो उन्होंने मेहनत ज्यादा कि जबकि उनकी फिटनेस उस स्तर की नहीं थी।"
चोटिल खिलाड़ियों को लेकर बोले लैंगर और गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर ने चोटिल भारतीय खिलाड़ियों का जिम्मेदार कोरोना के कारण गलत समय पर खेले गए IPL 2020 को ठहराया था। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट भी इसको लेकर अपनी चिंता व्यक्त कर चुके हैं। गिलक्रिस्ट ने फॉक्सस्पोर्ट्स से कहा, "इस दौरे पर जो विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है, वह असाधारण है। भारतीय खिलाड़ियों को इतनी चोटें क्यों लग रही हैं, इस पर काम करने की जरूरत होगी।