दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे हारने के बाद भारतीय टीम पर लगा जुर्माना, जानें कारण
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा बेहद निराशाजनक रहा। टीम को दौरे पर खेले छह में से पांच मैचों में हार झेलनी पड़ी। टेस्ट सीरीज में 2-1 की हार के बाद वनडे सीरीज में उन्हें 3-0 से क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी है। क्लीन स्वीप के बाद अब टीम पर जुर्माना भी लगा है।
धीमी ओवर गति के कारण भारतीय टीम पर 40 प्रतिशत मैचफीस का जुर्माना लगाया गया है।
कारण
इस कारण भारतीय टीम पर लगा जुर्माना
भारतीय टीम ने मैच में तय समय में दो ओवर कम किया था। ICC के नियमों के मुताबिक तय समय पर निश्चित ओवर पूरे नहीं करना धीमी ओवर गति के अपराध में आता है।
भारत ने अंतिम वनडे के दौरान तय समय में दो ओवर कम फेंका था। इसका परिणाम यह रहा कि प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी खिलाड़ियों पर 40 प्रतिशत मैचफीस का जुर्माना लगाया गया है।
जुर्माना
भारतीय टीम ने स्वीकार की जुर्माने की राशि
मैरियस एरास्मस, एड्रियान होल्डस्टॉक, अलाउद्दीन पालेकर और बोंगानी जेले के रूप में चारों अंपायर्स ने मैच के बाद भारतीय टीम पर चार्ज लगाए थे।
इस पर कार्यवाही करते हुए ICC एलीट पैनल के मैच रेफरी एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट ने जुर्माना लगाया। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने अपना अपराध और जुर्माने की राशि को स्वीकार कर लिया। यदि वह ऐसा नहीं करते तो फिर मैच रेफरी को औपचारिक सुनवाई करनी पड़ती।
जानकारी
टेस्ट सीरीज में भी लगा था भारतीय टीम का जुर्माना
सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में हराने वाली भारतीय टीम पर भी 20 प्रतिशत मैचफीस का जुर्माना लगा था। इसके अलावा भारतीय टीम के टेस्ट चैंपियनशिप खाते से भी अंक काटे गए थे।
नियम
यह है ICC द्वारा बनाया गया नियम
ICC द्वारा बनाए गए कोड ऑफ कंडक्ट में खिलाड़ी और खिलाड़ियों का सपोर्ट स्टॉफ भी आते हैं। इसके आर्टिकल 2.22 के अंतर्गत धीमी ओवर गति के अपराध आते हैं।
इस नियम के तहत किसी टीम ने तय समय के अंदर के जितने ओवर कम फेंके होते हैं उसके टीम के सदस्यों को प्रति ओवर के हिसाब से मैचफीस का 20 प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना पड़ता है। कप्तान को बैन भी किया सकता है।