दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम पर लगा जुर्माना, जानें कारण
बीते गुरुवार को सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में हराने वाली भारतीय क्रिकेट टीम पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया है। बीते शुक्रवार को ICC ने प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। इसके अलावा भारतीय टीम के टेस्ट चैंपियनशिप खाते से भी अंक काटे गए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
इस कारण भारतीय टीम पर लगा जुर्माना
भारतीय टीम ने मैच में तय समय में एक ओवर कम किया था। ICC के नियमों के मुताबिक तय समय पर निश्चित ओवर पूरे नहीं करना धीमी ओवर गति के अपराध में आता है। भारत ने सेंचुरियन टेस्ट के दौरान तय समय में एक ओवर कम फेंका था। इसका परिणाम यह रहा कि प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी खिलाड़ियों पर 20 प्रतिशत मैचफीस का जुर्माना लगाया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में स्लो-ओवर रेट के लिए ICC ने प्रति ओवर एक अंक काटने का नियम बनाया है। इसी कारण भारतीय टीम के टेस्ट चैंपियनशिप अंकों में से एक अंक काटा गया है।
कोहली ने स्वीकार कर लिया अपना अपराध
भारत द्वारा धीमी ओवर गति नियम का उल्लंघन होने के बाद ICC एलीट पैनल के मैच रेफरी एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट ने जुर्माना लगाया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना अपराध और जुर्माने की राशि को स्वीकार कर लिया। यदि वह ऐसा नहीं करते तो फिर मैच रेफरी को औपचारिक सुनवाई करनी पड़ती। मैरियस एरास्मस, एड्रियान होल्डस्टॉक, अलाउद्दीन पालेकर और बोंगानी जेले ने चार्ज लगाने का काम किया था।
धीमी ओवर गति के लिए ICC द्वारा बनाया गया नियम
ICC द्वारा बनाए गए कोड ऑफ कंडक्ट में खिलाड़ी और खिलाड़ियों का सपोर्ट स्टॉफ भी आते हैं। इसके आर्टिकल 2.22 के अंतर्गत स्लो-ओवर रेट के अपराध आते हैं। इस नियम के तहत किसी टीम ने तय समय के अंदर जितने ओवर कम फेंके होते हैं उसके टीम के सदस्यों को प्रति ओवर के हिसाब से मैचफीस का 20 प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना पड़ता है। कप्तान को बैन भी किया जा सकता है।
इस तरह भारत ने जीता था पहला टेस्ट
भारत ने पहली पारी में केएल राहुल (123) के शतक और मयंक अग्रवाल (60) के अर्धशतक से 327 रन बनाए। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका से लुंगी एनगिडी ने सर्वाधिक छह विकेट लिए। मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी (5/44) के सामने दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 197 रन ही बना सकी। वहीं कगीसो रबाडा और मार्को जेन्सेन ने चार-चार विकेट लेकर भारत की दूसरी पारी को 174 पर समेटा। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका 191 पर ढेर हो गई।