आखिरी तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, बुमराह, भुवनेश्वर की टीम में वापसी
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जाने वाले आखिरी तीन वनडे मैचों के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। आखिरी तीन मैचों के लिए टीम में सिर्फ एक ही बदलाव हुआ है और मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिल सकी है। भारत और वेस्टइंडीज़ की टीमें 27, 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को आमने-सामने होंगीं।
जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की वापसी, शमी को नहीं मिला मौका
कमज़ोर गेंदबाज़ी की वजह से हुई बुमराह, भुवनेश्वर की वापसी
पहले दो वनडे मैचों में तेज़ गेंदबाज़ों का खराब प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ था। दोनों ही वनडे मैचों में तेज़ गेंदबाज़ों ने जमकर रन लुटाए थे। ऐसे में चयनकर्ताओं ने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह देकर भारतीय टीम की तेज़ गेंदबाज़ी को मज़बूत करने की कोशिश की है। टीम चयनकर्ताओं ने खलील अहमद और उमेश यादव पर विश्वास दिखाया है, और उनकी जगह टीम में बरकरार रखी है।
आखिरी तीन मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
आखिरी तीन मैचों के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, एम एस धोनी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, के एल राहुल, मनीष पांडे।
इस खबर को शेयर करें