Page Loader
IPL 2019 के लीग मैचों के कार्यक्रम का ऐलान, यहां जानें शेड्यूल

IPL 2019 के लीग मैचों के कार्यक्रम का ऐलान, यहां जानें शेड्यूल

Mar 19, 2019
05:05 pm

क्या है खबर?

दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीज़न यानी IPL 2019 के सभी लीग मैचों के कार्यक्रम का ऐलान हो गया है। BCCI ने इससे पहले सिर्फ 17 मैचों के कार्यक्रम का ऐलान किया था, लेकिन मंगलवार को BCCI ने सभी लीग मैचों के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। BCCI ने देश में होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए मैचों की टाइमिंग्स और वेन्यू पर विशेष ध्यान दिया है। जानिए IPL का पूरा शेड्यूल।

जानकारी

23 मार्च से होगा IPL के 12वें सीज़न का आगाज़

IPL के 12वें सीज़न का पहला मैच CSK और RCB के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। CSK पांचवी बार इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी। वहीं टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा बार पहला मैच खेलने का रिकॉर्ड मुंबई और कोलकाता 6-6 के नाम है।

ग्रुप चरण

5 मई को खत्म होंगे IPL के लीग मैच

IPL 2019 का ग्रुप चरण 5 मई को समाप्त होगा। IPL 2019 में ग्रुप चरण में सभी 8 टीमें 7-7 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगी। इस सीज़न का अंतिम ग्रुप मैच 5 मई को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। 11 अप्रैल से 19 मई तक भारत में आम चुनाव होने हैं। इसी को देखते हुए BCCI ने अभी इस सीज़न के क्वालीफायर, एलीमिनेटर और फाइनल मैचों के कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया है।

ट्विटर पोस्ट

IPL 2019 के लीग मैचों का पूरा शेड्यूल

IPL 2019 नीलामी

IPL 2019 की नीलामी में इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश

IPL 2019 की नीलामी में 8 टीमों ने 60 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 106.8 करोड़ रुपये खर्च किए। इस नीलामी में सबसे मंहगे उनादकट और वरून चक्रवर्ती बिके। उनादकट को राजस्थान ने 8.4 करोड़ रुपये और वरून को पंजाब ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा। नीलामी में पंजाब ने सैम कर्रन को 7.2 करोड़ रुपये और RCB ने ऑलराउंडर शिवम को 5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। वहीं कोलकाता ने कार्लोस ब्राथवेट को 5 करोड़ में खरीदा।

नीलामी

इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीदार

IPL 2019 की नीलामी में 351 खिलाड़ियों की बोली लगी थी, जिसमें टीम मालिकों ने सिर्फ 60 खिलाड़ियों पर ही अपना पैसा खर्च किया। इस बार की नीलामी में जहां कुछ खिलाड़ी बेहद कम कीमत में बिके तो कई स्टार खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला। IPL के 12वें सीज़न की नीलामी में ब्रैंडन मैकुलम, हाशिम आमला, हज़रतुल्लाह जज़ई, डेनियल क्रिस्टन, डेल स्टेन, सौरभ तिवारी और क्रिस जॉर्डन जैसे बड़े खिलाड़ियों को कई खरीदार नहीं मिला।

व्यक्तिगत

इससे पहले भी 2 बार चुनावों में फंस चुका है IPL

इस सीज़न से पहले 2009 और 2014 में भी लोकसभा चुनावों के बीच IPL फंस चुका है। 2009 में जहां IPL साउथ अफ्रीका में हुआ था। वहीं 2014 में सभी टीमों ने शुरूआती 5-5 मैच UAE में खेले थे।