Page Loader
IPL 2024: नीलामी पंजीकरण की अंतिम तारीख आज, ये खिलाड़ी रह सकते हैं प्रमुख आकर्षण 
IPL 2024 के लिए नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: नीलामी पंजीकरण की अंतिम तारीख आज, ये खिलाड़ी रह सकते हैं प्रमुख आकर्षण 

Nov 30, 2023
12:08 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2024 में होने वाले अगले संस्करण के लिए नीलामी नजदीक आ रही है। 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले आयोजन में 3 सप्ताह से भी कम समय बचा है। खिलाड़ियों के पास नीलामी के लिए अपना पंजीकरण पूरा करने के लिए 30 नवंबर (गुरुवार) तक का समय है। मिनी नीलामी के लिए सभी फ्रेंचाइजी रिसर्च वर्क में जुटी हैं। उम्मीद है कि नीलामी में वनडे विश्व कप के स्टार खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र होंगे।

रिपोर्ट

700 खिलाड़ियों के आवेदन की संभावना 

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, IPL 2024 की नीलामी के लिए पात्र होने के लिए खिलाड़ियों को अपने संबंधित क्रिकेट बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त करना होगा। हाल के अनुमानों के मुताबिक, लगभग 700 क्रिकेटरों द्वारा IPL 2024 की नीलामी के लिए पंजीकरण के लिए आवेदन करने की संभावना है। सप्ताह की शुरुआत में 10 प्रतिस्पर्धी फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन की तैयारी के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी की थी।

रिपोर्ट

लगभग 70 स्लॉट के लिए होगी नीलामी 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की गणना के अनुसार, इस साल की नीलामी के दौरान सभी फ्रेंचाइजी को लगभग 70 नए खिलाड़ियों को आवंटित किए जाने की उम्मीद है। यह अनुमान टीमों द्वारा हाल ही में जारी किए गए खिलाड़ियों के परिणामस्वरूप कम से कम 77 उपलब्ध स्लॉट भरने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए संभावित है। भारत-इंग्लैंड के बीच घरेलू टेस्ट श्रृंखला के समापन के बाद IPL 2024 मार्च के तीसरे सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है।

रिपोर्ट

वनडे विश्व कप 2023 के स्टार खिलाड़ियों की रहेगी मांग 

ऐसा माना जा रहा है कि वनडे विश्व कप 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की नीलामी में काफी मांग रहेगी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड, कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क फोकस में रहेंगे। इसके अलावा न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल की भी अच्छी खासी मांग रहेगी। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रहमत शाह और इब्राहिम जादरान पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी।

रिपोर्ट

नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी के पर्स में कितना पैसा शेष? 

नीलामी में इस बात का भी महत्व रहेगा कि किसी टीम के पास कितनी रकम शेष है। जिसके पास जितनी रकम होगी वो टीम उतनी ही मजबूती के साथ खिलाड़ियों का चयन कर पाएगी। किस टीम के पर्स में कितना पैसा: RCB: 40.75 करोड़ SRH: 34 करोड़ KKR: 32.7 करोड़ CSK: 31.4 करोड़ PBKS: 29.1 करोड़ DC: 28.95 करोड़ MI: 15.25 करोड़ RR: 14.5 करोड़ LSG: 13.9 करोड़ GT: 13.8 करोड़