इंग्लैंड के खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बावजूद बाहर घूम सकेंगे भारतीय खिलाड़ी
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड टीम के तीन खिलाड़ी और चार सपोर्ट स्टाफ सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में मौजूद है और अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ब्रेक पर है। इस बीच खबर यह है कि इंग्लिश टीम में कोरोना संक्रमण के बावजूद भारतीय टीम फिलहाल अपना ब्रेक बरकरार रखेगी और बाहर घूमना जारी रख सकेगी।
ECB के दिशा निर्देशों का पालन करेगी भारतीय टीम- BCCI अधिकारी
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से जो भी दिशा निर्देश मिलेंगे, उनका भारतीय टीम पालन करेगी। अधिकारी ने इस बारे में PTI से कहा, "हम स्थिति से अवगत हैं। जाहिर है, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी हमें मौजूदा स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल में कोई भी बदलाव के लिए कहेंगे तो इसका सख्ती से पालन किया जाएगा।"
भारतीय टीम के सदस्य फिलहाल अपनी छुट्टी जारी रखेंगे- सूत्र
BCCI अधिकारी ने आगे बताया कि भारतीय टीम के सदस्य फिलहाल अपनी छुट्टी जारी रखेंगे। अधिकारी ने आगे कहा, "हमें अभी तक कुछ नहीं बताया गया है। खिलाड़ियों को अभी तक अपना समय कम करने के लिए नहीं कहा गया है।" बता दें BCCI ने सभी क्रिकेटर्स को डरहम में 14 जुलाई को एकत्रित होने के निर्देश दिए हैं। भारतीय टीम नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट से पहले 'सेलेक्ट काउंटी इलेवन' के खिलाफ अभ्यास मैच खेल सकेगी।
तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी, जिसे कि प्रथम श्रेणी मैच का दर्जा दिया जाएगा। यह अभ्यास मैच 20-22 जुलाई के बीच हो खेला जा सकता है। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार टेस्ट सीरीज से पहले कोई अभ्यास मैच तय नहीं था। हालांकि, भारतीय टीम प्रबंधन और BCCI ने कुछ फर्स्ट क्लास मैचों की मांग की थी। ECB के एक प्रवक्ता ने कहा था कि बोर्ड BCCI के अनुरोध पर काम कर रहा है।
टेस्ट सीरीज में नजर आ सकेंगे पूरे दर्शक
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र के अंतर्गत होने वाली इंग्लैंड-भारत सीरीज में पूरे दर्शक मैदान में आ सकेंगे। दरअसल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने सोमवार से देश में कोरोना प्रतिबंध हटाने की घोषणा की है, जिस कारण से यह सम्भव हो सका है।
ऐसा है सीरीज का पूरा कार्यक्रम
भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में 12 अगस्त से खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 25 अगस्त, 02 सितंबर और 10 सितंबर से होना है। तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में जबकि चौथा व पांचवा मुकाबला क्रमशः केनिंग्टन ओवल और मैनचेस्टर में खेला जाएगा।