टी-20 विश्व कप: अय्यर समेत चार नेट गेंदबाज स्वदेश लौटे, मुश्ताक अली ट्रॉफी में लेंगे हिस्सा
कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद, कृष्णप्पा गौतम और वेंकटेश अय्यर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करने के लिए UAE से भारत वापस भेज दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी टी-20 विश्व कप के लिए नेट गेंदबाज के तौर पर भारतीय दल में शामिल थे। बता दें अगले महीने 04 नवंबर से भारत के घरेलू टी-20 प्रतियोगिता मुश्ताक अली ट्रॉफी शुरू होनी है। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
हमें भारतीय दल के साथ इतने स्पिन गेंदबाजों की जरूरत नहीं- BCCI अधिकारी
इस बारे में PTI ने BCCI के एक अधिकारी के हवाले से कहा, "टूर्नामेंट शुरू होने के बाद बहुत ज्यादा नेट सत्र नहीं होते हैं। वहीं राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को लगता है कि सभी स्पिनरों को विशेष रूप से फायदा होगा यदि वे वापस जाते हैं और अपने-अपने राज्यों के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हैं। उन्हें मैच अभ्यास की जरूरत है।" उन्होंने आगे कहा कि भारतीय टीम के साथ इतने स्पिन गेंदबाजों की जरूरत नहीं होगी।
अब ये चार नेट गेंदबाज हैं भारतीय टीम में
इन खिलाड़ियों के वापस लौटने के बाद अब भारतीय टीम के साथ आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल और लुकमान मेरीवाला नेट गेंदबाज के रूप में मौजूद हैं, जो टीम की तैयारियों में मदद करेंगे। बता दें ये सब गेंदबाज IPL 2021 में अपनी-अपनी टीमों से खेल रहे थे और लीग के बाद से भारतीय दल के साथ शामिल हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल के रूप में तीन स्टैंड-बाय खिलाड़ी मौजूद है।
मेंटोर के रूप में टीम के साथ मौजूद हैं धोनी
पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले और अब तक भारत द्वारा जीते गए एकमात्र टी-20 विश्व कप खिताब के दौरान कप्तान रहने वाले एमएस धोनी टूर्नामेंट के दौरान टीम के साथ मेंटोर के रूप में उपलब्ध हैं और मार्गदर्शन कर रहे हैं। बता दें भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा।
विश्व कप में ऐसा है भारत का कार्यक्रम
24 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई। 31 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई। 03 नवंबर: भारत बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी। 05 नवंबर: भारत बनाम स्कॉटलैंड, दुबई। 08 नवंबर: भारत बनाम नामीबिया, दुबई।