भारतीय फुटबॉल टीम की बड़ी उपलब्धि, फीफा विश्व रैंकिंग में हासिल किया 100वां स्थान
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में बड़ी उपलब्धि हासिल की। टीम ने विश्व फुटबॉल में फिर से शीर्ष 100 में जगह बना ली है। फीफा द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम 100वीं रैंकिंग पर पहुंच गई है। भारत ने यह उपलब्धि हासिल करने के मामले में लेबनान और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को पीछे छोड़ दिया है। 5 साल बाद ऐसा हुआ है जब भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम शीर्ष 100 क्लब में शामिल हुई है।
5 साल से शीर्ष 100 से बाहर थी भारतीय टीम
टीम 2018 में 96वें स्थान से खिसकने के बाद से ही शीर्ष 100 से बाहर चल रही थी। टीम 1204.90 अंकों के साथ 100वें स्थान पर पहुंची। यह भारतीय फुटबॉल टीम द्वारा इतिहास में हासिल की गई चौथी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। 1996 में टीम की रैंक 94वीं थी। वहीं, 1993 में 99वीं और 2018 में 96वीं रैंक पर आ गई थी। रैंकिंग में अर्जेंटीना शीर्ष पर, फ्रांस दूसरे, ब्राजील तीसरे, इंग्लैंड चौथे और बेल्जियम 5वें स्थान पर है।