IPL 2020: भारत सरकार ने दी अनुमति, 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेली जाएगी लीग
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है।
दरअसल भारत सरकार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को UAE में IPL के आयोजन के लिए अनुमति दे दी है।
टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर को होगी और इसका फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा।
जैसा कि पहले कहा जा रहा था इस बार के मैच शाम 07:30 बजे से खेले जाएंगे।
क्या आप जानते हैं?
पहली बार वीकडे पर खेला जाएगा फाइनल
रविवार को हुई गवर्निंग काउंसिल में लीग के आयोजन को हरी झंडी मिलने की घोषणा हुई। ऐसा पहली बार होगा कि लीग का फाइनल वीकेंड की बजाय वीकडे पर खेला जाएगा।
मैदान
अबु धाबी, दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे मैच
BCCI के करीबी सूत्र ने ANI को बताया कि टूर्नामेंट के 51 दिन चलने के कारण इस साल केवल 10 डबल हेडर्स ही खेले जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा, "शाम के मैच 07:30 और दोपहर के मैच 03:30 बजे से शुरु होंगे। अबु धाबी, दुबई और शारजाह में सारे मैच खेले जाएंगे क्योंकि यहां से सड़क यात्रा करना आसान होगा और बॉयो सेक्योर वातावरण को बनाए रखने में भी आसानी होगी।"
मीटिंग
गवर्निंग काउंसिल मीटिंग से साफ होने वाले महत्वपूर्ण तथ्य
टूर्नामेंट की शुरुआत में दर्शक नहीं जा सकेंगे, लेकिन बीच में दर्शकों को आने की अनुमति मिलेगी।
स्पॉन्सर्स को लेकर चल रही अफवाहों पर BCCI ने सफाई देते हुए कहा है कि चाइनीज स्पॉन्सर्स समेत सभी स्पॉन्सर बने रहेंगे।
सभी टीमों के पास 24 खिलाड़ियों की स्क्वॉड होगी और सभी को कोरोना सब्सीच्यूट दिया जाएगा।
लीग में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी चार्टर्ड फ्लाइट से यात्रा करेंगे और सभी आठ टीमें 26 अगस्त के बाद UAE के लिए निकलेंगी।
महिला IPL
महिला IPL का भी कराया जाएगा आयोजन
गवर्निंग काउंसिल ने साफ किया कि महिलाओं का IPL भी खेला जाएगा और इसमें चार टीमें हिस्सा लेंगी।
सूत्र ने बताया, "महिला IPL की बात करें तो इसमें चार टीमें हिस्सा लेंगी और इनका आयोजन उस समय किया जाएगा जब पुरुषों की लीग के प्ले-ऑफ मैच खेले जा रहे होंगे।"
बोर्ड के करीबी सूत्रों का कहना है कि IPL के दौरान क्या करना है और किससे बचना है पर निर्णय लेने के लिए गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग फिर से होगी।
पूरा मामला
इस तरह लगातार बदलते रहे IPL के समीकरण
IPL 2020 का आयोजन 29 मार्च से शुरु होना था, लेकिन कोरोना के कारण पहले इसे 15 अप्रैल और फिर अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया था।
2020 टी-20 विश्व कप के स्थगित हो जाने के बाद BCCI को IPL के आयोजन के लिए एक विंडो मिल गया।
भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों और UAE के प्रस्ताव के कारण इसे UAE में आयोजित किया जाएगा।