अहमदाबाद टेस्ट: ड्रेसिंग रूम में न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट देख रही थी भारतीय टीम
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के हेडकोच राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया है कि अहमदाबाद टेस्ट के दौरान ड्रेसिंग रूम में न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच देखा जा रहा था।
उन्होंने कहा, "ब्रेक के दौरान हम न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मुकाबला देख रहे थे। जब न्यूजीलैंड जीत के लिए जा रही थी और उनके 2-3 विकेट गिरे तो हम कह रहे थे कि क्यों न्यूजीलैंड जीत के लिए जा रही है और वे क्या कर रहे हैं। उस समय हम घबराए हुए थे।"
लेखा-जोखा
न्यूजीलैंड की जीत से हुआ भारत को फायदा
न्यूजीलैंड ने मैच की आखिरी गेंद पर श्रीलंका को हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। कीवी टीम की इस जीत का फायदा भारत को हुआ है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उनकी जगह पक्की हो गई।
यदि श्रीलंका इस सीरीज को 2-0 से जीत लेती तो भारत फाइनल में नहीं जा पाता। यही कारण है कि भारत में भी लोगों ने इस रोमांचक मुकाबले को देखा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट ड्रा रहा।