वो खिलाड़ी जिन्हें आज भी है भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद
भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लंबे वक्त से टीम में वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही में लंबे वक्त से टीम से बाहर चलर रहे सुरेश रैना ने तो वापसी के लिए खुद ही अपनी दावेदारी भी पेश कर दी थी। वैसे, रैना कोई इकलौते खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्हें लगता है कि वह टीम में वापसी कर सकते हैं, बल्कि और भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आज भी वापसी की उम्मीद लगाए बैठें हैं।
वापसी की दावेदारी करने वाले सुरेश रैना
भारत के लिए पिछले तीन साल में सिर्फ तीन वनडे मैच खेलने वाले सुरेश रैना ने हाल में अपने आपको चार नंबर का दावेदार बताया था। हालांकि, सीमित ओवर की क्रिकेट में रैना कई मैचों में भारत को अकेले दम पर जीत दिला चुके हैं, लेकिन विराट की फिट टीम में अनफिट रैना का वापसी कर पाना बेहद मुश्किल लग रहा है। रैना ने के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग 8,000 रन हैं, जिसमें सात शतक शामिल हैं।
दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह
भारत के लिए मार्च, 2016 में आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले हरभजन सिंह ने अपना डेब्यू लगभग 21 साल पहले 1998 में किया था। IPL में आज भी अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों के लिए पहेली साबित होने वाले हरभजन को उम्मीद है कि वह भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। हरभजन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 417 और वनडे क्रिकेट में 269 विकेट हैं। वहीं टी-20 में भज्जी ने 21 विकेट लिए हैं।
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ मोनज तिवारी
घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले मनोज तिवारी ने IPL में कोलकाता के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद ही मनोज को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। भारत के लिए 12 वनडे और तीन टी-20 खेलने वाले मनोज ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच जुलाई, 2015 में खेला था। लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर रहने के बावजूद भी मनोज ने अभी तक संन्यास नहीं लिया है और उन्हें टीम में वापसी की उम्मीद है।
विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक
34 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक 2019 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, कार्तिक को लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि उनका करियर अब समाप्त हो चुका है, लेकिन वह खुद इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं और उन्हें अब भी टीम में वापसी की उम्मीद है। कार्तिक के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 143.52 के स्ट्राइक रेट से 399 रन हैं। वहीं वनडे में कार्तिक ने 1,752 रन बनाए हैं।