इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाने वाले एशियाई बने विराट कोहली, इतनी है कमाई
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी फॉर्म में वापिस लौट चुके हैं और अब जमकर रन बना रहे हैं। कोहली के दमदार रिकॉर्ड्स के कारण उनकी लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है। इसी के चलते वे सोशल मीडिया से जमकर कमाई करते हैं। अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार कोहली इंस्टाग्राम से एशिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले व्यक्ति हैं। आइये जानें इंस्टाग्राम से कितनी कमाई करते हैं कोहली।
एक इंस्टा पोस्ट से लगभग 9 करोड़ रुपये कमाते हैं कोहली
कोहली कमाई के मामले में अन्य क्रिकेटर्स से काफी आगे हैं। सोशल मीडिया पर कोहली के फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में है, ऐसे में इनसे उनकी कमाई भी अच्छी खासी होती है। हॉपर HQ की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से ही कोहली 1,088,000 डॉलर (लगभग 9 करोड़ रुपये) कमाते हैं। 33 वर्षीय कोहली के इंस्टाग्राम पर भी 21 करोड़ से अधिक, फेसबुक पर 4.9 करोड़ और ट्विटर पर पांच करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं।
20 करोड़ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय
इसी साल जून में कोहली के 20 करोड़ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हो गए थे। वे इतने फॉलोअर्स पाने वाले पहले भारतीय व्यक्ति हैं। उस समय कोहली ने अपने पोस्ट (फोटो और वीडियो) का एक कोलाज साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, "200 मिलियन मजबूत। समर्थन के लिए आप सभी इंस्टा फैम का धन्यवाद।" कोहली अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो (47.60 करोड़) और लियोनल मेसी (35.60 करोड़) के बाद इंस्टाग्राम पर तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं।
इंस्टा से सबसे ज्यादा कमाई करते हैं रोनाल्डो
दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम से दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले व्यक्ति हैं। वे एक पोस्ट के करीब 19.5 करोड़ रुपये लेते हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर फुटबॉलर लियोनल मेसी (लगभग 14.5 करोड़ रुपये) हैं।
कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के आंकड़े
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 173 पारियों में 49.53 की औसत से 8,074 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम सात दोहरे शतक, 27 शतक और 28 अर्धशतक हैं। वनडे में कोहली ने 262 मैचों में 57.68 की औसत से 12,344 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 43 शतक और 64 अर्धशतक हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली ने 107 मैचों में 50.83 की औसत से 3,660 रन बनाए हैं। जिसमें उनके एक शतक और 33 अर्धशतक हैं।
कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड्स
कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक अर्धशतक (34) जमाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक रन (3,660) और तीसरे सर्वाधिक चौके (324) मारने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 3,000 (81 पारी) और 3,500 रन (96 पारी) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे अच्छा औसत कोहली (50.83) का है। कोहली टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा दोहरे शतक (सात) जमाने वाले बल्लेबाज हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 लोगों की लिस्ट में दो क्रिकेट खिलाड़ियों का नाम है। कोहली से अलग 76वें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स का नाम है। वे एक पोस्ट के करीब 80 लाख रुपये लेते हैं।