
2019 विश्व कप के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम का वनडे क्रिकेट में कैसा रहा प्रदर्शन?
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप का मंच सज चुका है। इस साल अक्टूबर और नवंबर में भारतीय सरजमीं पर इसका आयोजन होगा। भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार वनडे विश्व कप साल 2011 में जीता था।
इसके बाद साल 2015 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सेमीफाइनल में हराया और साल 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने मात दी।
ऐसे में आइए जानते हैं कि 2019 के विश्व के बाद वनडे क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है।
जीत
2019 के विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट में भारत के आंकड़े
साल 2019 के वनडे विश्व कप का फाइनल 14 जुलाई, 2019 को खेला गया था।
इसके बाद भारतीय टीम ने अब तक 57 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 34 मुकाबलों में जीत मिली है। 20 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 3 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
इस दौरान भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर 409 रन रहा है। सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो वह 117 रन है।
सीरीज
भारत ने 2019 विश्व कप के बाद 13 वनडे सीरीज की है अपने नाम
साल 2019 के विश्व कप के बाद भारत ने 19 वनडे सीरीज खेली है। 13 सीरीज में टीम को जीत मिली है।
6 वनडे सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 1 वनडे सीरीज कोरोना वायरस के कारण रद्द हो गई थी।
विश्व कप से पहले भारत को वनडे क्रिकेट का एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ एकमात्र वनडे सीरीज खेलनी है।
जानकारी
2019 विश्व कप के बाद घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम का प्रदर्शन
2019 के वनडे विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने घरेलू मैदान पर 24 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 18 मुकाबलों में जीत मिली है। 6 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
विकेट
2019 विश्व कप के बाद शार्दुल ठाकुर ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
2019 के वनडे विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए हैं।
उन्होंने 33 मैच खेले हैं और 28.34 की औसत से 52 विकेट झटके हैं। दूसरे स्थान पर कुलदीप यादव हैं, उन्होंने 33 मैच में 31.56 की औसत से 48 विकेट अपने नाम किए हैं।
मोहम्मद सिराज ने 23 मैच में 18.95 की औसत से 43 विकेट और युजवेंद्र चहल ने 23 मैच में 37 विकेट लिए हैं।
रन
विराट कोहली ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
2019 के वनडे विश्व कप के बाद भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं।
उन्होंने 39 मैच खेले हैं और 46.05 की औसत से 1,612 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।
श्रेयस अय्यर दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 36 मैच में 47.36 की औसत से 1,421 रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने भी 25 मैच में 67.66 की औसत से 1,421 रन बनाए हैं।
मैच
विश्व कप में कब और कहां खेले जाएंगे भारत के मैच?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान - 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान - 15 अक्टूबर, अहमदाबाद (बदलाव हो सकता है)
भारत बनाम बांग्लादेश - 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड - 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड - 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम क्वालीफायर-2 - 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका - 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम क्वालीफायर-1 - 11 नवंबर, बैंगलोर