Page Loader
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से उनके आवास पर की मुलाकात, देखें वीडियो 
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मिली भारतीय टीम (तस्वीर: एक्स/@AlboMP)

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से उनके आवास पर की मुलाकात, देखें वीडियो 

Jan 02, 2025
03:54 pm

क्या है खबर?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हिस्सा ले रही भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना नया साल ऑस्ट्रेलिया में मनाया। नववर्ष के आगमन पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने अपने आवास (किरिबिली हाउस) पर भारतीय खिलाड़ियों की मेजबानी की। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दोनों देशों के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री आवास में नजर आ रहे हैं। इस बीच भारतीय कोच गौतम गंभीर भी वहां मौजूद थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

गंभीर

गंभीर ने की ऑस्ट्रेलिया की प्रशंसा

BCCI द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में भारतीय कोच गंभीर ऑस्ट्रेलिया की तारीफ करते हुए नजर आए। गंभीर ने प्रधानमंत्री आवास पर कहा, 'ऑस्ट्रेलिया घूमने के लिए बेहद खूबसूरत देश है, लेकिन यहां खेलना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। यहां दर्शक शानदार रहे हैं। हमारे पास एक और टेस्ट बचा है और हम उम्मीद करते हैं कि दर्शकों का अच्छा मनोरंजन करेंगे।' इस बीच वीडियो में दोनों देशों के खिलाड़ी आपस में बात करते हुए भी नजर आए।

ट्विटर पोस्ट

BCCI ने पोस्ट की वीडियो 

सीरीज 

सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने बनाई हुई है बढ़त

भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज के पहले पर्थ टेस्ट को जीतकर बढ़त बनाई थी। इसके बाद पिंक बॉल से एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में कंगारू टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा और सीरीज तब 1-1 से बराबरी पर थी। इसके बाद चौथे मेलबर्न टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से जीतते हुए सीरीज में बढ़त बनाई हुई है। अब आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में होना है।