
भारतीय क्रिकेट टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हारा लगातार 14वां टॉस
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में भी टॉस नहीं जीता। इसके साथ ही भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 14वां टेस्ट हारा है। गिल ने मौजूदा सीरीज में अभी तक टॉस नहीं जीता है। किसी भारतीय कप्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टॉस जीतने का आखिरी मौका 28 जनवरी, 2025 को आया था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिकॉर्ड
भारत के बाद वेस्टइंडीज ने हारे थे लगातार 12 टॉस
लगातार 14 बार टॉस हारने के इस सिलसिले में 3 अलग-अलग खिलाड़ी कमान संभाल रहे हैं। गिल से पहले सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने भी कप्तानी करते हुए टॉस नहीं जीते थे। विजडन के अनुसार, पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार सबसे ज़्यादा ज्यादा टॉस हारने का पिछला रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था। कैरेबियाई टीम ने 1999 में फरवरी और अप्रैल के बीच 12 बार टॉस गंवाए थे। वहीं इंग्लैंड ने लगातार 11 बार टॉस हारे हैं।
टीम
मैनचेस्टर टेस्ट में ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई किशोर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। इंग्लिश टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर।