वेस्टइंडीज बनाम भारत, दूसरा टेस्ट: ईशान किशन ने लगाया अपना पहला टेस्ट अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी दूसरी पारी में अर्धशतक (52*) लगाया है। यह उनके टेस्ट करियर का पहला और फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 17वां अर्धशतक है।
बता दें कि किशन अपने टेस्ट करियर का सिर्फ दूसरा मैच खेल रहे हैं।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
किशन ने 33 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक
किशन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक 33 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने केमार रोच के ओवर पर लगातार 2 छक्के जड़ते हुए अपना पचासा पूरा किया।
उन्होंने 34 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। इस बीच उन्होंने शुभमन गिल (29*) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 79 रन की अटूट साझेदारी भी की।
भारत ने 24 ओवर में 181/2 के स्कोर पर पारी घोषित की।
फर्स्ट क्लास
किशन के फर्स्ट क्लास करियर पर एक नजर
किशन झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने जुलाई, 2014 में असम क्रिकेट टीम के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 50 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 39 की औसत के साथ 3,063 रन बनाए हैं।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 273 रन रहा है। उन्होंने 6 शतक और 17 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
आंकड़े
अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं किशन
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान किशन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उस मैच की पहली पारी में उन्होंने नाबाद 1 रन बनाए थे और दूसरी पारी में भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने की जरूरत ही नहीं पड़ी थी।
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वह कोई कमाल नहीं कर सके थे और 25 रन बनाकर आउट हो गए थे।
हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक लगाकर अपनी उपयोगिता सिद्ध की है।
लेखा-जोखा
भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 365 रन का लक्ष्य
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट खोकर 181 रन बनाकर घोषित की। इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है।
दूसरी पारी में भारत से किशन के अलावा रोहित शर्मा (57) ने अर्धशतक लगाया।
वेस्टइंडीज से शैनन गेब्रियल ने अपने 6 ओवर में 33 रन देते हुए रोहित के रूप में इकलौता विकेट लिया। जोमेल वारिकन ने 36 रन देते हुए जायसवाल का विकेट चटकाया।