भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका में नहीं जीत पाई एक भी टेस्ट सीरीज, जानिए पूरा इतिहास
भारतीय क्रिकेट टीम दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगी। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत आज तक भी दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे। आइए दोनों टीमों के बीच दक्षिण अफ्रीका में खेली गई टेस्ट सीरीज पर एक नजर डालते हैं।
साल 1992-93 में भारत ने किया था पहला दौरा
भारतीय टीम पहली बार मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में साल 1992 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। 4 मैचों की उस टेस्ट सीरीज में 3 मुकाबले ड्रॉ रहे थे और सीरीज का तीसरा टेस्ट दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से जीता था। उस मैच मैच में एलन डोनाल्ड ने घातक गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 7 विकेट लिए थे। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की थी।
साल 1996-97 में 2-0 से हारी थी भारतीय टीम
साल 1996-97 में भारतीय टीम दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में गई थी। 3 मैचों की उस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम पहले दोनों मुकाबले हार गई थी। पहले मैच में उन्हें 328 रन से हार झेलनी पड़ी और दूसरे मुकाबले में 282 रन से हार मिली। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। डोनाल्ड उस सीरीज में भी घातक साबित हुए थे और 3 मैच में 20 विकेट अपने नाम किए थे।
साल 2001 में फिर मिली हार
भारतीय टीम सौरव गांगुली की कप्तानी में साल 2001 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी। 2 मैच की उस टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से जीता था। शॉन पोलक ने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए थे और वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी बने थे। इसी तरह दूसरा मैच ड्रॉ रहा था।
साल 2006 में जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका में जीता पहला टेस्ट
राहुल द्रविड़ की कप्तानी में साल 2006 में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी। उस सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट जीता था। उन्होंने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 123 रन से हराया था। इसके बाद वह लगातार 2 टेस्ट हारी और सीरीज गंवा दी। दूसरे टेस्ट में टीम को 174 रन और तीसरे टेस्ट में उन्हें 5 विकेट से हार मिली थी।
2010 की बराबरी पर रही थी सीरीज, 2013 में फिर मिली हार
साल 2010-11 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। महेंद्र सिंह धोनी इस सीरीज में कप्तान थे। पहले मुकाबले में टीम को पारी और 25 रन से करारी हार मिली थी। दूसरे टेस्ट में धोनी की कप्तानी में टीम ने शानदार वापसी की और 87 रन से मुकाबला अपने नाम किया। आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। धोनी की कप्तानी में 2013 की टेस्ट सीरीज भारत 1-0 से हार गई थी।
कोहली की कप्तानी में 2 सीरीज हारे
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का 2 बार दौरा करने गई। पहली बार साल 2017-18 में और दूसरी बार साल 2021-22 में, इन दोनों सीरीज में भारतीय टीम को हार मिली थी। 2017-18 की सीरीज में 3 मैच खेले गए थे। 1 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली और 2 मैच हारे। कोहली ने आखिरी बार कप्तानी दक्षिण अफ्रीका में की थी और 2021-22 की उस सीरीज में टीम को 2-1 से हार मिली थी।