भारतीय क्रिकेट टीम को झटका, चौथे टेस्ट से भी बाहर हुए केएल राहुल
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से भी बाहर हो गए।
वह राजकोट और विशाखापट्टनम में खेले गए टेस्ट मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। हैदराबाद टेस्ट के बाद राहुल चोटिल हो गए थे और वह अब तक वह चोट से उबर नहीं पाए हैं।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
मौका
राहुल की जगह देवदत्त पडिक्कल बने टीम का हिस्सा
भारत के अनुभवी बल्लेबाज का आखिरी टेस्ट में भी खेलना मुश्किल लग रहा है। दूसरे टेस्ट के बाद राहुल की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया गया था।
राहुल के अलावा चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह भी नहीं होंगे। उन्हें उस मुकाबले से आराम दिया गया है। बुमराह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उनकी जगह मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है, फिलहाल सीरीज में भारत 2-1 से आगे है।
टेस्ट
शानदार फॉर्म में चल रहे थे राहुल
राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 86 रन की शानदार पारी खेली थी। दूसरी पारी में वह 22 रन बनाकर आउट हुए थे।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने सेंचुरियन में शानदार 101 रन की पारी खेली थी।
इस भारतीय बल्लेबाज ने इस साल 2 टेस्ट खेले हैं और 38.66 की औसत से 116 रन बनाए हैं।
साल 2023 में उन्होंने 3 टेस्ट में 143 रन बनाए थे।
मौका
क्या पडिक्कल को मिलेगा मौका?
चौथे टेस्ट में पडिक्कल को मौका मिल सकता है। रजत पाटीदार ने सीरीज में कुछ खास नहीं किया है। उन्हें लगातार 2 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने सिर्फ 32, 9, 5 और 0 के स्कोर बनाए।
पडिक्कल के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आंकड़े शानदार हैं। उन्होंने 31 मैच खेले हैं और 53 पारियों में 44.54 की औसत से 2,227 रन बनाए हैं।
वह इस प्रारूप में 6 शतकों के अलावा 12 अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं।
टीम
चौथे टेस्ट मैच के लिए ऐसी है भारतीय टीम
भारत के कई अनुभवी खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर हैं। इसके बावजूद यह युवा टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। पिछले टेस्ट मैच में टीम को 434 रन से जीत मिली है।
चौथे टेस्ट के लिए ऐसी है भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप।
करियर
राहुल के टेस्ट करियर पर एक नजर
राहुल ने अपना पहला टेस्ट साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 50 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 86 पारियों में 34.08 की औसत से 2,863 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
उनके बल्ले से 8 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है।
वह अपने टेस्ट करियर में 2 बार नाबाद भी रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है।