Page Loader
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, रविचंद्रन अश्विन की हुई वापसी 
22 सितंबर से शुरू होगी वनडे सीरीज (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, रविचंद्रन अश्विन की हुई वापसी 

Sep 18, 2023
08:51 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की गई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को शुरुआती 2 मैचों से आराम दिया गया है। अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की टीम में वापसी हुई है। बता दें कि अश्विन ने अपना पिछला वनडे मैच जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। आइए भारत की टीम पर एक नजर डालते हैं।

राहुल 

राहुल करेंगे शुरुआती 2 मैचों में कप्तानी 

रोहित की गैरमौजूदगी में शुरुआती 2 वनडे मैचों में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इन 2 मैचों में उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा सिर्फ शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध होंगे। लम्बे समय के बाद वापसी करने वाले अश्विन तीनों मैचों के लिए चुने गए हैं। उनकी वापसी के कयास भी लगाए जा रहे थे।

जानकारी

शुरुआती 2 वनडे के लिए भारतीय टीम 

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्म्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्द कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर।

टीम 

 तीसरे वनडे के लिए भारत की टीम

अक्षर पटेल एशिया कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। उन पर BCCI ने नजरें बनाई हुई है और वह फिट होने की स्थिति में ही तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध होंगे। तीसरे वनडे के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

अब तक मेजबानी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 वनडे जीते हैं और 32 हारे हैं। दोनों टीमों के बीच भारतीय जमीं पर खेले गए 5 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम 

ऐसी है ऑस्ट्रेलियाई टीम 

ऑस्ट्रेलिया की टीम नियमित कप्तान पैट कमिंस के नेतृत्व में अपनी चुनौती पेश करेंगे। ट्रेविस हेड चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं। उनके स्थान पर मैट शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है। वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नॉथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।

कार्यक्रम 

ऐसा है वनडे और टी-20 सीरीज का कार्यक्रम 

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की शुरुआत 22 सितंबर को होने वाले मैच से हो जाएगी। सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 24 सितंबर को इंदौर में और तीसरा वनडे 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज विश्व कप 2023 के बाद खेली जाएगी। ये टी-20 सीरीज 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेली जाएगी।

पोल

क्या ये भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज जीत पाएगी?