भारतीय क्रिकेट रिंकू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, बैट पर लिया ऑटोग्राफ
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को पुष्प गुच्छ भेंट किए और बल्ले पर उनका ऑटोग्राफ भी लिया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी भी मौजूद थे। रिंकू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम और एक्स पर तस्वीर साझा कर इस मुलाकात की जानकारी दी है।
यहां देखें मुलाकात की तस्वीरें
यूपी टी-20 लीग में नजर आ रहे हैं रिंकू
फिलहाल रिंकू यूपी टी-20 लीग के दूसरे संस्करण में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस लीग का आगाज पिछले रविवार को ही हुआ है। इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं, जिसमें गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार्स, काशी रुद्रस, नोएडा किंग्स, लखनऊ फाल्कन्स और मेरठ मेवरिक्स शामिल हैं। रिंकू लीग में मेरठ मेवरिक्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। मेरठ ने लीग में अपना पहला मैच जीत लिया है।