भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने खेली जमकर होली, तस्वीरें हुई वायरल
क्या है खबर?
इस समय अहमदाबाद में मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने होली खेली है। भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया में देखने को मिल रही है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को देखा जा सकता है।
भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने इस्टाग्राम से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कोहली नाचते हुए नजर आ रहे हैं। उनके अलावा अन्य खिलाड़ी भी बस के अंदर होली खेलते हुए दिख रहे हैं।
टेस्ट सीरीज
9 मार्च से आखिरी टेस्ट खेलेगी भारतीय टीम
भारतीय कप्तान रोहित ने भी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें सूर्यकुमार यादव, चेतेश्वर पुजारा और अक्षर पटेल सहित अन्य खिलाड़ी रंगो से घिरे हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें, इस समय भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट के लिए अहमदाबाद में मौजूद है, जहां 9 मार्च से उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से मैच खेलना है। फिलहाल भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 2-1 आगे चल रही है।
मस्ती
मस्ती करते हुए नजर आए भारतीय खिलाड़ी
गिल ने होली के अवसर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके बैकग्राउंड में गाना बज रहा है और भारतीय खिलाड़ी रंग में मजे करते हुए दिख रहे हैं।
यह वीडियो बस के अंदर का है, जिसमें कोहली पूरी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। होली के रंग में रंगे हुए कोहली नाच रहे हैं और उनके पीछे से भारतीय कप्तान रोहित उन पर रंग छिड़क रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
भारतीय टीम ने खेली होली
#TeamIndia wishes you all a very Happy Holi 🙌🙌#HappyHoli pic.twitter.com/RdcVrNpfoB
— BCCI (@BCCI) March 7, 2023
RCB
मंधाना, डिवाइन और पेरी ने भी खेली होली
इस समय भारत में विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पहला सीजन खेला जा रहा है, जिसमें देश-विदेश की खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाड़ियों ने भी खूब रंग बरसाए हैं।
दरअसल, RCB ने अपने ट्विटर हैंडल से तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें कप्तान स्मृति मंधाना नजर आ रही है। मंधाना के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी और न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन भी होली के रंग में दिख रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
RCB की महिला खिलाड़ियों ने भी खेली होली
Festivities, team bonding, and lots of smiles! ✨🥳
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 7, 2023
Here’s wishing everyone Happy Holi! 😊🎨#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #Holi2023 pic.twitter.com/BQCBb2vbh1