
गांगुली की ICC नॉकआउट मुकाबलों में सर्वाधिक रही है औसत, जानिए अन्य भारतीय कप्तानों के आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं।
गांगुली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रिस्बेन में (11 जनवरी, 1992) वनडे मैच से हुई थी।
उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ (20 जून, 1996) लॉर्ड्स में खेले गए अपने पहले टेस्ट मैच में ही शतक (301 गेंद, 131 रन) लगाया था।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) नॉकआउट मैचों में भारतीय कप्तानों में गांगुली की बल्लेबाजी औसत सबसे ज्यादा है।
आंकड़े
सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली
नॉकआउट मैचों मे गांगुली की बल्लेबाजी औसत 107.50 है। अन्य कोई भारतीय कप्तान उनके आस-पास भी नहीं है।
इस सूची में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं। विराट ने ICC नॉक आउट मुकाबलों में 39.75 की औसत से रन बनाए।
सूची में तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी (36.42), चौथे पर रोहित शर्मा (28.33) और 5वें पायदान पर दिग्गज कप्तान कपिल देव (23.00) हैं।
इसी तरह छठे स्थान पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं, जिनका औसत 7 की है।