Page Loader
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे यशस्वी, नंबर-3 पर खेलेंगे गिल
वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से शुरू होगा (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे यशस्वी, नंबर-3 पर खेलेंगे गिल

Jul 12, 2023
10:21 am

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज और भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने घोषणा की है कि पहले टेस्ट मैच में उनका नया सलामी साझेदार होगा। रोहित का संकेत स्पष्ट तौर पर यशस्वी जायसवाल की ओर है, जिन्हें इस सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार चुना गया है। आइए जानते हैं रोहित ने टीम संयोजन को लेकर और क्या-क्या कहा है।

रिपोर्ट

गिल ने नंबर-3 पर खेलने की इच्छा व्यक्त की- रोहित 

रोहित ने पुष्टि की है कि उनके वर्तमान सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल बल्लेबाजी क्रम में नंबर-3 पर आ जाएंगे। यह बदलाव अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की खाली जगह को भरने के लिए किया गया है। गौरतलब है कि पुजारा को खराब फॉर्म का हवाला देते हुए चयनकर्ताओं ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे से बाहर रखा था। रोहित के अनुसार, गिल ने नंबर-3 पर खेलने की इच्छा व्यक्त की थी और उसके बाद टीम प्रबंधन ने इस पर चर्चा की।

बयान

क्यों नंबर-3 पर खेलेंगे गिल? 

रोहित ने कहा, "गिल नंबर-3 पर खेलेंगे क्योंकि वह खुद इस क्रम पर खेलना चाहते हैं। उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ से कहा कि मैंने अपना सारा क्रिकेट नंबर-3 और 4 पर खेला है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगर मैं नंबर-3 पर बल्लेबाजी करता हूं तो मैं अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं। यह हमारे लिए भी अच्छा है क्योंकि यह बाएं और दाएं हाथ का एक शुरुआती संयोजन बन जाता है।"

बयान

हम कई सालों से बाएं हाथ का ओपनर ढूंढ रहे थे- रोहित 

रोहित ने कहा, "मुझे लगता है कि हम ऐसा करने की कोशिश करेंगे और उम्मीद है कि यह लंबे समय तक चलेगा। हम कई सालों से ओपनिंग के लिए एक बाएं हाथ के खिलाड़ी की तलाश कर रहे थे।" उन्होंने आगे कहा, "अब जब हमें बाएं हाथ का खिलाड़ी मिल गया है तो उम्मीद करते हैं कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यह टीम के लिए अच्छा है और वह वास्तव में उस स्थान को अपना बना सकते हैं।"

रिपोर्ट

घरेलू क्रिकेट और IPL में दमदार प्रदर्शन से मजबूत हुआ यशस्वी का दावा 

पुजारा के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किए गए यशस्वी ने सभी प्रारूपों में घरेलू क्रिकेट में असाधारण प्रदर्शन किया है। वह U-19 विश्व कप 2020 में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' थे। उन्होंने केवल 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं उनकी औसत 80.21 का है। वह 9 शतकों की मदद से 1,845 रन बना चुके हैं। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में यशस्वी (14 मैच, 625 रन) प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा था।

जानकारी

WTC के तीसरे चरण की प्रभावी शुरुआत करना चाहेगा भारत 

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चरण (2023-2025) के अभियान की शुरुआत करेगी। इससे पूर्व भारतीय टीम दुर्भाग्यशाली रही और पहले और दूसरे चरण का फाइनल जीतने से चूक गई थी।