LOADING...
ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में 3 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज 
बुमराह ने दूसरी पारी में लिए 5 विकेट (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में 3 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज 

Dec 30, 2024
06:30 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने उम्दा गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले बुमराह ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। यह मौजूदा सीरीज में उनका तीसरा 5 विकेट हॉल रहा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज के दौरान 3 या उससे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

जसप्रीत बुमराह (2024-25)

बुमराह ने इस समय जारी सीरीज में अब तक 4 टेस्ट की 8 पारियों में 12.83 की औसत के साथ 30 विकेट लिए हैं। उन्होंने सीरीज के पहले पर्थ टेस्ट में कुल 8 विकेट (5/30 और 3/42) लिए और भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद ब्रिसबेन टेस्ट में उन्होंने कुल 9 विकेट (6/76 और 3/18) हासिल किए। मेलबर्न टेस्ट में भी उन्होंने 9 सफलताएं (4/99 और 5/57) अपने नाम की।

#2 

अनिल कुंबले (2003-04)

2003-04 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 से ड्रॉ हुई थी। 4 मैचों की उस सीरीज में अनिल कुंबले सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर ने 6 पारियों में 29.58 की औसत के साथ 24 विकेट चटकाए थे। कुंबले ने एडिलेड टेस्ट में कुल 6 विकेट (5/154 और 1/58) लिए थे। मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने 6 विकेट ही (6/176 और 0/43) लिए थे। सिडनी टेस्ट में उन्हें 12 सफलताएं (8/141 और 4/138) मिली थी।

#3 

भगवत चंद्रशेखर (1977-78)

भारत ने 1977 में मेलबर्न टेस्ट को 222 रन से जीता था। पूर्व लेग स्पिनर भगवत चंद्रशेखर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 12 विकेट (6/52 और 6/52) लिए थे। उस सीरीज में चंद्रशेखर ने 5 टेस्ट में 25.14 की औसत के साथ कुल 28 विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। मेलबर्न के अलावा उन्होंने एडिलेड टेस्ट में भी 5 विकेट हॉल लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने वो सीरीज 3-2 से जीती थी।

#4 

बिशन सिंह बेदी (1977-78) 

1977-78 की उस सीरीज में बिशन सिंह बेदी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 10 पारियों में 25.14 की औसत के साथ 31 विकेट लिए थे। उन्होंने भी 3 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए थे। उन्होंने ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा वाका टेस्ट की दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लिए थे। बेदी ने अपने टेस्ट करियर में 28.71 की औसत के साथ कुल 266 विकेट लिए थे।