बॉक्सिंग-डे टेस्ट: जसप्रीत बुमराह ने लिए 5 विकेट, भारत को मिला 340 का लक्ष्य
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके हैं। यह उनके टेस्ट करियर का 13वां 5 विकेट हॉल है।
कंगारू टीम के खिलाफ चौथा मौका है, जब उन्होंने 5 विकेट लिए। उनके सभी 5 विकेट हॉल ऑस्ट्रेलिया में आए हैं।
सीरीज में यह तीसरी बार है जब बुमराह ने 5 विकेट हॉल लिया। पहले और तीसरे टेस्ट में भी उन्होंने यह कारनामा किया था।
गेंदबाजी
ऐसी रही बुमराह की गेंदबाजी
बुमराह ने सैम कोंस्टास (8) के रूप में अपनी पहली सफलता हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने ट्रेविस हेड (1), मिचेल मार्श (0), एलेक्स कैरी (2) और नाथन लियोन (41) को पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम की बुमराह ने कमर तोड़ दी।
उन्होंने 24.4 ओवर में 57 रन दिए।
पहली पारी में भी इस स्टार तेज गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने 28.4 ओवर में 9 मेडन ओवर के साथ 99 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
लक्ष्य
भारत को मिला 340 रन का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रन पर सिमटी है। ऑस्ट्रेलिया से दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन ने 70 रन की पारी खेली। उनके अलावा निचले क्रम में कप्तान पैट कमिंस (41) और नाथन लियोन (41) ने उपयोगी योगदान दिया।
भारत को जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य मिला है। भारत के पास पांचवें और आखिरी दिन में अधिकतम 92 ओवर होंगे।
बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने 3 सफलताएं हासिल की।
इतिहास
बुमराह ने रचा इतिहास
बुमराह ने 5 विकेट हॉल के दौरान अपने 200 विकेट भी पूरे किए। इस दौरान उन्होंने ऐसा कारनामा किया जो आज तक कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया है।
वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बने, जिन्होंने 20 से कम की औसत से 200 विकेट अपने नाम किए हैं।
बुमराह ने हेड को आउट कर अपने 200 विकेट पूरे किए थे। पर्थ टेस्ट में बुमराह ने कप्तान के तौर पर पहला 5 विकेट हॉल लिया था।
भारतीय
सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बने
पूर्व दिग्गज कपिल देव सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज थे। उन्होंने साल 1983 में अपने 50वें टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 200 विकेट लिए थे।
बुमराह ने उनका यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह अब सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने 44वें टेस्ट में यह कारनामा किया है। पाकिस्तान के यासिर शाह के नाम (33 टेस्ट) सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।
विकेट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 1 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
इस सीरीज में बुमराह कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। वह 1 बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
अब तक इस सीरीज में उनके नाम 30 विकेट हैं। उन्होंने बेन हिल्फेनहास का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2011-12 सीरीज में 27 विकेट लिए थे।
सूची में तीसरे स्थान पर ब्रेट ली हैं। इस पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने 2007-08 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 24 विकेट लिए थे।