Page Loader
पूर्व भारतीय चयनकर्ता का बड़ा बयान, कहा- स्थिर नहीं है भारत की बल्लेबाजी

पूर्व भारतीय चयनकर्ता का बड़ा बयान, कहा- स्थिर नहीं है भारत की बल्लेबाजी

लेखन Neeraj Pandey
Feb 27, 2020
03:26 pm

क्या है खबर?

पहले टेस्ट में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने जिस प्रकार से पहले टेस्ट में घुटने टेके उसको लेकर क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स को काफी आश्चर्य हुआ। न्यूजीलैंड ने भारत को दोनों पारियों में 200 का आंकड़ा नहीं छूने दिया और भारतीय बल्लेबाज असहाय नजर आए। पूर्व भारतीय चनयकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने भारत की बल्लेबाजी पर बड़ा बयान दिया है।

बयान

स्थिर नहीं है भारत की बल्लेबाजी- वेंगसरकर

वनडे सीरीज़ में भारत को 3-0 की करारी हार झेलनी पड़ी थी और उसके बाद ही वेंगसरकर ने चेताया था कि यह सिलसिला टेस्ट सीरीज़ में भी कायम रह सकता है। पहले टेस्ट की हार के बाद वेंगसरकर ने कहा, "उन्होंने टीम को स्थिर होने का मौका नहीं दिया है। ओपनिंग जोड़ी स्थिर नहीं है और साथ ही मिडिल ऑर्डर में भी अस्थिरता बनी हुई है।"

चेतेश्वर पुजारा

पुजारा को स्ट्राइक बदलने में होना होगा सक्षम- वेंगसरकर

दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 81 गेंदों में 11 रन बनाए थे और अपनी पारी में एक समय वह 28 गेंदे डॉट खेल गए थे। वेंगसरकर ने पुजारा को लेकर कहा, "उन्होंने काफी सारे रन बनाए। हालांकि, उन्हें स्ट्राइक रोटेट करना होगा वर्ना दूरे छोर पर खड़ा उनका पार्टनर अपनी लय खोने लगेगा। इसके अलावा अजिंक्या रहाणे भी अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके।"

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की चोट से हो रही भारत को परेशानी!

ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा टी-20 सीरीज़ के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे और वनडे तथा टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए थे। इसके बाद से पृथ्वी शॉ को वनडे और पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला। वनडे सीरीज़ में दोनों ही बल्लेबाज प्रभावित करने में नाकाम रहे। शॉ ने पहले टेस्ट में भी निराश किया। रोहित का बाहर होना संभवतः भारत के लिए बड़ी परेशानी बना है।

विराट कोहली

टीम के लिए अच्छा उदाहरण नहीं सेट कर पा रहे हैं कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड दौरे पर अब तक एक अर्धशतक ही लगा सके हैं। दौरे पर उनका सर्वोच्च स्कोर 51 का रहा जो उन्होंने पहले वनडे मैच में बनाया था। आखिरी दो वनडे और पहले टेस्ट की दोनों पारियों में कोहली कुछ खास नहीं कर सके। एक बार फिर उन्हें ऑफ स्टंप से बाहर जाने वाली गेंदों का शिकार बनाया जा रहा है और खास तौर से लंबे कद के काइल जेमिसन ने उन्हें काफी परेशान किया है।

गेंदबाजी

पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने भी किया था निराश

पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने भी काफी निराश किया था। ईशांत शर्मा को छोड़ दें तो अन्य गेेंदबाज प्रभावित करने में नाकाम रहे थे। शर्मा ने पांच विकेट लिए थे और सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे थे। वनडे सीरीज़ में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके जसप्रीत बुमराह को पहले टेस्ट में केवल एक विकेट मिला था। रविचंद्रन अश्विन ने भले ही लंबा स्पेल फेंकाॉ, लेकिन वह भी किवी बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम रहे।