Page Loader
वेस्टइंडीज की धरती पर इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक टी-20 रन, जानिए आंकड़े
सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज में टी-20 क्रिेट में किया है बेहतर प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

वेस्टइंडीज की धरती पर इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक टी-20 रन, जानिए आंकड़े

May 01, 2024
07:25 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज आगामी 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होगा। भारतीय क्रिकेट टीम 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी। इस बार प्रशंसकों को टीम से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पिछले कुछ वर्षों में कई भारतीय बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। आइए वेस्टइंडीज में सर्वाधिक टी-20 रन बनाने भारतीय खिलाड़ियों के आंकड़े जानते हैं।

#1

सुरेश रैना- 221 रन

वेस्टइंडीज की धरती पर अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के एक दशक से अधिक समय बाद भी सुरेश रैना भारत के लिए इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने 6 मैचों में 221 रन अपने नाम किए हैं। उस दौरान इस पूर्व बल्लेबाज की औसत 36.83 की और स्ट्राइक रेट 141.66 की रही थी। विशेष रूप से रैना वेस्टइंडीज में टी-20 शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं।

#2

सूर्यकुमार यादव- 216 रन

अब तक रैना के अलावा सूर्यकुमार यादव कैरेबियाई जमीं पर 200 से अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले एकमात्र अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं। सूर्यकुुमार ने यहां 6 मैचों में 36 की औसत से 216 रन बनाए हैं। उनके इस विश्व कप में रैना को पीछे छोड़ने की उम्मीद है। इस प्रारूप में सूर्यकुमार की स्ट्राइक रेट 161.19 की रही है, जो कि वेस्टइंडीज में 100 से अधिक रन बनाने वाले भारतीयों में सबसे अधिक है।

#3

रोहित शर्मा- 185 रन

इस विश्व कप में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा वेस्टइंडीज में सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। भारतीय कप्तान ने 2010 में वेस्टइंडीज में आयोजित विश्व टी-20 में रैना के साथ भाग लिया था। विशेष रूप से रोहित वहां 2 अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने यहां 7 टी-20 मैचों में 145.66 की दमदार स्ट्राइक रेट से 185 रन अपने नाम किए हैं।

#4

ऋषभ पंत- 174 रन

इस टी-20 विश्व कप में ऋषभ पंत संभवतः विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भारत की पहली पसंद होंगे। वह वेस्टइंडीज में 150 से अधिक टी-20 रन बनाने वाले एकमात्र अन्य भारतीय हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज में 5 टी-20 मैचों में 58 की अविश्वसनीय औसत से 174 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट भी 137 की रही है। इस दौरान उन्होंने 65* के उच्चतम स्कोर के साथ एकमात्र अर्धशतक जड़ा है।