
श्रेयस अय्यर ने WTC फाइनल खेलने के लिए किया बड़ा फैसला, सर्जरी टालकर जाएंगे NCA
क्या है खबर?
भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 फाइनल के लिए टीम चयन के लिए उपलब्ध रहने के लिए अपनी पीठ की सर्जरी में देरी करने का फैसला किया है।
अब उन्होंने बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रहते हुए WTC फाइनल से पहले ठीक होने का लक्ष्य रखा है। WTC फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक द ओवल, लंदन में खेला जाएगा।
बयान
गहन मंथन के बाद सर्जरी टालने पर राजी हुए अय्यर
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, "उन्होंने स्वास्थ्य विशेषज्ञ और एनसीए अधिकारियों से मुलाकात की है। सभी इस बात पर सहमत हैं कि ऑपरेशन को टाला जा सकता है। वह विशेषज्ञों की सलाह का पालन करेंगे।"
विशेष रूप से, अय्यर हाल ही में टेस्ट मैचों में भारत की बल्लेबाजी लाइन-अप के एक महत्वपूर्ण दल के रूप में उभरे हैं। मध्यक्रम में उनकी बल्लेबाजी से भारत की बल्लेबाजी काफी संतुलित हुई है।
जानकारी
अय्यर के टेस्ट आंकड़े
28 वर्षीय अय्यर ने 10 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 44.4 की औसत और 65.81 की स्ट्राइक रेट से 666 रन बनाए हैं। इस दौरान 105 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं।
रिपोर्ट
पीठ दर्द से हुआ अय्यर को ये नुकसान
28 वर्षीय बल्लेबाज को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान पीठ के निचले हिस्से में दर्द की समस्या हुई थी। इस समस्या के चलते वह मैच से भी बाहर हो गए थे।
यही वजह रही थी कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अय्यर के आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में ज्यादातर मैचों से बाहर रहने की संभावना है।
रिपोर्ट
अय्यर की अनुपस्थिति से KKR को बड़ा नुकसान
श्रेयस की चोट ने आगामी IPL 2023 में उनके खेलने की संभावनाओं को भी बाधित किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अय्यर की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व करने के लिए नितीश राणा पर भरोसा जताया है।
KKR को अब भी उम्मीद है कि अय्यर टीम के लिए कुछ मैच खेल सकते हैं। टीम के नए मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने भी 28 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अय्यर की संभावित भागीदारी का संकेत दिया था।
बयान
अय्यर को लेकर क्या बोले KKR के कोच
कोलकाता के कोच पंडित ने अय्यर को लेकर कहा, "अय्यर की अनुपस्थिति से फर्क पड़ेगा क्योंकि वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। यह वास्तव में हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अय्यर बहुत जल्द वापस आएंगे और इससे टीम पर बहुत फर्क पड़ेगा।"
गौरतलब है कि अय्यर IPL 2022 के दौरान कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन (401 रन, 30.85 औसत) बनाने वाले खिलाड़ी थे। हालांकि इसके बावजूद टीम जीत के लिए संघर्ष करती रही।
जानकारी
अय्यर के IPL आंकड़े
दाएं हाथ के बल्लेबाज अय्यर के IPL आंकड़ों के मुकाबिक, उन्होंने 101 मैच में 31.55 की बल्लेबाजी औसत और 125.38 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,776 रन बनाए हैं। लीग में उनके नाम 19 अर्धशतक भी दर्ज हैं।