श्रेयस अय्यर ने इस साल भारतीय बल्लेबाजों में बनाए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन, जानिए उनके आंकड़े
बांग्लादेश के खिलाफ ढाका टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का एक बड़ा श्रेय श्रेयस अय्यर को जाता है। 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम एक वक्त 71 रनों पर ही छह विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे वक्त में अय्यर ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर 71* रनों की साझेदारी कर भारत को जीत दिला दी। अय्यर ने इस साल क्रिकेट के हर फॉर्मेट में जमकर रन बनाए हैं और भारतीयों में सबसे आगे हैं।
2022 में भारत के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन
अय्यर 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के टॉप रन-स्कोरर हैं। उन्होंने सूर्यकुमार यादव (1,424 रन) को पीछे छोड़ते हुए सभी फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाए। कुल मिलाकर ओवरऑल बल्लेबाजों की सूची में वे तीसरे स्थान पर काबिज हैं। इस साल उन्होंने 39 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.75 की औसत से 1,609 रन बनाए हैं। अय्यर इस मामले में सिर्फ पाकिस्तान के बाबर आजम (2,423) और बांग्लादेश के लिटन दास (1,921) से पीछे रहे हैं।
अय्यर की नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि
अय्यर 2011 के बाद से एक कैलेंडर वर्ष में भारत के लिए सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल और रोहित शर्मा के अलावा एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं।
वनडे और टेस्ट में 50 से ज्यादा का औसत
अय्यर ने 2022 में वनडे और टेस्ट क्रिकेट दोनों में 50 से अधिक का औसत से रन बनाए। उन्होंने 50 ओवर के क्रिकेट में भारत के लिए रन चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया। जिसमें 17 मैचों में 55.69 की औसत से 724 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से छह अर्द्धशतक और एक शतक निकला। अय्यर ने पांच टेस्ट मैचों में 60.28 की शानदार औसत से 422 रन बनाए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका स्ट्राइक रेट 141.15 का रहा।
अय्यर की बल्लेबाजी में दिखी निरंतरता
अय्यर, टेस्ट क्रिकेट में इस साल अपनी पहली 10 पारियों में से प्रत्येक में दहाई के आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। उनकी पारियां इस प्रकार हैं- 29*, 87, 86, 19, 15, 67, 92, 27, 14, 18, 65 और 105
इस साल अय्यर ने बनाए ये खास रिकॉर्ड
अय्यर ने 2022 में सभी फॉर्मेट्स में 15 बार 50 से अधिक स्कोर दर्ज किए, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक हैं। कोहली (13) इस मामले में अय्यर के बाद दूसरे नंबर पर रहे। दिलचस्प बात यह है कि अय्यर 2019 के बाद से एक कैलेंडर वर्ष में किसी भारतीय द्वारा सबसे अधिक 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय स्कोर करने वाले बल्लेबाज बने। कोहली ने 2019 में 21 बार 50 से अधिक के स्कोर किए थे।
अय्यर ने पहले टेस्ट में भी टीम को संकट से निकाला था बाहर
चट्टोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी भारत लड़खड़ा गया था। तब भी अय्यर ने टीम को मुसीबत से बाहर निकाला था। 112 रनों पर चार विकेट गंवाकर भारत बैकफुट पर था, ऐसे में अय्यर और चेतेश्वर पुजारा ने 149 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अय्यर 192 गेंदों में 86 रन बनाकर आउट हुए थे। भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए और अंततः 188 रनों से मैच अपने नाम किया।