Page Loader
वनडे और टी-20 में भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं सर्वाधिक शतक, जानिए आंकड़े
रुतुराज गायकवाड़ ने लगाया शतक (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

वनडे और टी-20 में भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं सर्वाधिक शतक, जानिए आंकड़े

Nov 29, 2023
06:12 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने आतिशी पारी खेली। रुतुराज ने 215.79 की स्ट्राइक रेट से 57 गेंदों पर नाबाद 123 रन बनाए। इसके साथ ही गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने। गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय टीम वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीम है।

आंकड़े

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए 15 शतक

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय बल्लेबाजों ने 15 शतक लगाए हैं। साथ ही भारतीय टीम के खिलाफ इस प्रारूप में 9 शतक लगे हैं। गायकवाड़ (1) के अलावा सुरेश रैना ने 1, कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रोहित शर्मा ने 4, केएल राहुल ने 2, दीपक हुडा ने 1, सूर्यकुमार यादव ने 3, विराट कोहली ने 1, शुभमन गिल ने 1 और यशस्वी जयसवाल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक लगाया है।

आंकड़े

वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए 318 शतक

वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा 318 शतक लगाए हैं। साथ ही भारतीय टीम के खिलाफ इस प्रारूप में 248 शतक लगे हैं। वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर विराट कोहली (50) हैं। फेहरिस्त में दूसरे पर सचिन तेंदुलकर (49), तीसरे पर रोहित (31), चौथे पर सौरव गांगुली (22), 5वें पर शिखर धवन (17), छठे पर वीरेंद्र सहवाग (15), 7वें पर युवराज सिंह (14), 8वें पर राहुल द्रविड़ (12) हैं।