BCCI बनाम PCB विवाद पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- भारत किसी की नहीं सुनेगा
क्या है खबर?
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की बीच जारी खींचतान पर अहम बयान दिया है।
ठाकुर ने PCB द्वारा विश्व कप 2023 में भाग नहीं लेने की धमकी का जवाब देते हुए कहा है कि भारत किसी की नहीं सुनेगा।
इस बयान के बाद अब इस मामले में विवाद के और बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
आइये जानते हैं क्या है पूरा विवाद और इसकी जड़।
विवाद
क्या है विवाद की जड़?
विवाद की शुरुआत BCCI सचिव जय शाह के बयान से शुरू हुई थी। उन्होंने कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल पाकिस्तान में एशिया कप में भाग लेने नहीं जाएगी और एशिया कप तटस्थ स्थल (न्यूट्रल वेन्यू) पर खेला जाएगा।
रिपोर्ट्स हैं कि PCB ने इस बयान का विरोध जताया।
PCB ने धमकी दी है कि अगर भारतीय टीम, पाकिस्तान में खेलने नहीं आती है तो वह भारत में वनडे विश्व कप 2023 में अपनी टीम नहीं भेजेगा।
बयान
शाह ने कही थी ये बातें
शाह ने दो दिन पहले संपन्न हुए BCCI चुनावों सचिव पद पर दूसरा कार्यकाल संभालते ही एक अहम घोषणा की थी।
तब उन्होंने कहा था, "एशिया कप 2023 न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। हमारी टीम के पाकिस्तान जाने की अनुमति पर फैसला सरकार करती है, इसलिए हम उस पर टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन 2023 एशिया कप के लिए यह तय किया गया है कि टूर्नामेंट एक तटस्थ स्थल पर आयोजित किया जाएगा।"
बयान
अब खेल मंत्री ने क्या कहा?
BCCI बनाम PCB घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए ठाकुर ने गुरुवार को अहम बयान में कहा, "भारत किसी की सुनने की स्थिति में नहीं है। वनडे विश्व कप 2023 भारत में आयोजित किया जाएगा और पाकिस्तान सहित भाग लेने वाले देशों को सौहार्दपूर्वक आमंत्रित किया जाएगा। भारत एक खेल महाशक्ति है, जहां कई विश्व कप आयोजित किए गए हैं। वनडे विश्व कप भी अगले साल भारत में होगा और दुनिया भर की सभी बड़ी टीमें इसमें हिस्सा लेंगी।"
जानकारी
द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं भारत-पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान आपस में द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेलते हैं। वे केवल ICC टूर्नामेंट और एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं।
अंतिम बार दोनों के बीच 2012-13 में एक वनडे सीरीज हुई थी, तब मिस्बाह उल हक की कप्तानी में पाकिस्तान टीम तीन मैच खेलने के लिए भारत आई थी।
भारतीय क्रिकेट टीम साल 2008 के बाद से पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है। 2008 एशिया कप के लिए भारतीय टीम आखिरी बार पाकिस्तान गई थी।
भिड़ंत
टी-20 विश्व कप में आमने सामने होंगे भारत-पाकिस्तान
एशिया कप 2023 में तो अभी काफी वक्त है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तीन दिन बाद भिड़ंत देखने को मिलेगी।
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 में दोनों टीमें 23 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी।
पिछले साल इसी टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से एकतरफा हार झेलनी पड़ी थी।
हाल ही में एशिया कप के दौरान दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ीं थी, एक मैच भारत ने जीता था और दूसरा पाकिस्तान ने।